Hindi

अंबानी की पार्टी में परिणीति  के साथ सबके सामने  ये करने लगे सिद्धार्थ, VIDEO वायरल हुआ तो आए ऐसे कमेंट

हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई का जश्न मनाया गया. आकाश ने देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से सगाई की है. ये पार्टी अंबानी परिवार के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में रखी गई थी.

देश की सबसे बड़ी सगाई में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी पार्टी में ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, माधुरी दीक्षित, सचिन तेंदुलकर, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और नव्या नवेली जैसे बड़े स्टार पहुंचे थे.

पार्टी में सबकुछ ठीक था लेकिन परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक हरकत से सबका ध्यान उनकी तरफ चला गया दरअसल, पार्टी में परिणीति और सिद्धार्थ साथ में पहुंचे थे जब परिणीति कार से उतरीं तभी वो अपनी ड्रेस से परेशान दिखीं

मीडिया को पोज देते वक्त भी वो अपनी ड्रेस को संभालती रहीं जब उनसे ड्रेस नहीं संभली तो सिद्धार्थ परि की मदद करने आ गए. सिद्धार्थ, परिणीति की ड्रेस ठीक करते हुए कैमरे में भी कैद हो गए. अब दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि इस वीडियो के सामने आते ही सिद्धार्थ और परिणीति के फैंस सोशल मीडिया पर कहने लगे कि आप एक-दूसरे को डेट क्यों नहीं करते? तो किसी ने कहा कि आप दोनों फिर से एक साथ कोई फिल्म करो। दोनों ने चार साल पहले फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में काम किया था.

फिलहाल परिणीति ‘संदीप और पिंकी फरार’ के अलावा ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में नजर आएंगी. दोनों ही फिल्मों में परिणीति अर्जुन कपूर के साथ दिखेंगी। इसी के साथ वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ में भी काम कर रही हैं  बात की जाए सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो वह विक्रम बत्रा की बायोपिक के अलावा ‘शॉटगन शादी‘ में नजर आएंगे

Show More

Related Articles

Back to top button