Hindi

स्टेडियम में गेल की बैटिंग छोड़ इस लड़की को देख पागल हुए लोग,जानिए कौन है

IPL 2018 के मैच में हालही में किंग्स 11 पंजाब टीम नें हैदराबाद को 15 रनों से शिकस्त दी जिसे देख किंग्स 11 पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा खुशी के मारे में स्टेडियम में ही झूमती हुई नज़र आईं। मैच जीतने के बाद किंग्स 11 पंजाब टीम के खिलाड़ी गेल भी प्रीति के साथ जमकर डांस करते दिखाई दिए।

 क्रिस गेल की धुंआधार बैटिंग को देख प्रीति जिंटा की खुशी उनके चेहरे पर देखने लायक थी। मैच खत्म होने के बाद प्रति नें स्टेडियम में मौजूद लोगों के बीच किंग्स 11 पंजाब टीम की जर्सी तो बांटी ही इसके साथ ही खुशी के मारे फ्लाइंग किस भी देती दिखाई दीं।

 आईपीएल में क्रिस गेल का रिकॉर्ड  काफी शानदार रहा। पिछले साल ही एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर (167) बनाने वाले क्रिस गेल ने अब तक आईपीएल में 250 से भी ज्यादा छक्के लगाए। पंजाब टीम के मेंटर और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग नें आखिरी मौके पर क्रिस गेल को को खरीदने की वजह भी बताई। सहवाग नें क्रिस गेल के शानदार स्ट्रॉक की तारीफ करते हुए उन्हें एक सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया।

 बहरहाल स्टेडियम में क्रिस गेल की धुआंधार बल्लेबाज़ी और उनके छक्कों के प्रदर्शन के बीच क्रिकेट स्टेडियम में कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिस पर हर किसी की निगाहें थम गईं।क्रिकेट स्टेडियम के मैदान के बीच गेल की बैटिंग उस दौरान फीकी पड़ गई जब क्रिस गेल को छोड़ सभी उस खूबसूरत हसीना को देखते रहे।

वैसे आपको बता दें कि ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि साउथ की पॉपुलर स्टार पूनम कौर हैं। पूनम की खूबसूरती इस कदर कैमरे में छाई की गेल की बैटिंग की जगह पर सभी उनकी खूबसूरती को ही निहारते रहे।

सही साबित हुआ सहवाग का यकीन

सहवाग नें गेल को लेकर जो अंदाज़ा लगाया था वो बिलकुल सही निकला। पहले दो मैचों  का हिस्सा नही होने के बाद जब  तीसरी बार किंग्स 11 पंजाब ने उन्हें तीसरे मैच में उतारा तो गेल नें यकीन दिला दिया कि वो आज भी आईपीएल के दमदार खिलाड़ी हैं और वो कहीं से नहीं चुकते हैं। किंग्स 11 पंजाब के पास क्रिस गेल के अलावा एरोन फिंच मार्कस स्टोनिस और डेविड मिलर जैसे बेहतरीन विदेशी प्लेयर थे।

Show More

Related Articles

Back to top button