Hindi

अनोखे अंदाज़ में सुनील ग्रोवर नें दी कपिल शर्मा को बधाई क्या मिट गईं दोनों के बीच की दरार

कॉमेडी किंग से बॉलीवुड स्टार बनने वाले कपिल शर्मा अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।  अपने बर्थडे के खास मौके पर कपिल को दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। लेकिन इन सारे संदेशों के बीच जिस व्यक्ति के मैसेज को देखकर लोगों के चेहरे पर हंसी आ गई वो संदेश डॉक्टर मशहूर गुलाटी का था।

कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर के बीच हुए विवाद के बारे में हर कोई वाकिफ है। हालही में कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर के बीच एक बार फिर से सोशल वार देखने को मिला जिसे देखने के बाद दोनों को एक साथ स्क्रीन पर फिर से देखने की उम्मीद फिर से खत्म हो गई।

लेकिन कपिल शर्मा के बर्थडे के खास मौके पर सुनिल ग्रोवर नें उन्हें जैसे ही ट्वीट किया उसे देखते ही कपिल और सुनिल के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।सुनिल ग्रोवर नें कपिल शर्मा के 37 बर्थडे पर ट्वीट करने के साथ उन्हें दिए गए बधाई संदेश में लिखा हैप्पी बर्थडे भाई तुम्हारी एनर्जी हमेशा ऐसे ही बनी रहे। भगवान तुम्हें हमेशा खुश और स्वस्थ रखे।

सुनिल ग्रोवर के अलावा कपिल की खास दोस्त भारती सिंह और कीकू शारदा नें भी कपिल को ट्वीट कर बधाई दी है।

बहरहाल खास बात यह है की सुनील ग्रोवर के बधाई संदेश पर कपिल का कैसा रिस्पांस होता है फिलहाल यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा। क्योंकि कपिल शर्मा नें अब तक सुनिल ग्रोवर की बात का कोई जवाब नही दिया है।

फिलहाल कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर एक दूसरे के दोस्त हों ना हों लेकिन एक दूसरे के प्रतिद्वंदी जरूर बन गए हैं। गौरतलब है की सुनिल ग्रोवर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे के साथ जल्द ही एक नया डिजिटल प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। जो क्रिकेट पर आधारित है वहीं कपिल शर्मा का नया फैमिली शो फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा शुरू होने से पहले ही विवादों में हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button