News & Gossip

सलमान ख़ान ने परिवार के साथ मनाया मॉ सलमा ख़ान का बर्थडे, मलाइका अरोड़ा भी पहुंची

शुक्रवार रात सलमान ख़ान ने अपने पूरे परिवार के साथ अपनी मॉम का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सलमान की बहन अर्पिता के घर पे एक ज़बरदस्त पार्टी हुई। पार्टी के दौरान की जो तस्वीरें आयी हैं, उनमें सलमान, अरबाज़ और सोहैल ख़ान इन तीनों भाइयों के अलावा सलीम ख़ान, हेलन और मलाइका अरोड़ा सब मौजूद नज़र आ रहे हैं।

सलमान ख़ान अपनी मॉम से बेहद प्यार करते हैं। हाल ही में वो ‘भारत’ की शूटिंग के दौरान अपनी मॉम संग माल्टा में कुछ वक़्त गुज़ारने पहुंचे थे। बहरहाल, आप जानते ही हैं कि सलमान के पिता सलीम ख़ान ने दो शादियां की हैं। उनकी दोनों पत्नियां हैं सलमा ख़ान और वेटरन डांसर और अभिनेत्री हेलन।

हाल ही में हेलन का भी जन्मदिन बीता है और अब सलमा अपने परिवार संग इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं। सलमा इस दौरान कुछ इस अंदाज़ में दिखीं।

सलमान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टारों में शामिल हैं और इंडस्ट्री में ना जाने कितने लोग उनकी तरफ़ देखते हैं, मगर सलमान अभी भी अपनी मॉम की तरफ़ देखते हैं।

दस का दम में ही सलमान ने बताया था कि अभी भी जब घर के आस-पास पुलिस की गाड़ी का हॉर्न बजता है तो मां उनकी तरफ़ देखने लगती हैं। बहरहाल, इस पार्टी में सलमान के पिता भी सभी सदस्यों संग इस अंदाज़ में नज़र आये।

Show More

Related Articles

Back to top button