Hindi

पुलवामा हमले के बाद अब जावेद अख्तर-शबाना आजमी ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड ने सख्त रवैया अपनाया है. शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. दोनों को कवि कैफी आजमी के प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता मिला था. शुक्रवार को जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पाकिस्तान ना जाने की जानकारी भी दी.

उन्होंने लिखा- कराची आर्ट काउंसिल ने शबाना और मुझे दो दिन पहले कैफी आजमी और उनकी कविताओं के बारे में होने वाले लिटरेटर कॉन्फ्रेंस में इंवाइट किया था. हमने इसे कैंसल कर दिया है. 1965 में इंडो पाक युद्ध के दौरान कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी ”और फिर कृष्णा ने अर्जुन से कहा”.

 

कैफी आजमी, शबाना आजमी के पिता और जावेद अख्तर के ससुर हैं. पुलवामा टेरर अटैक के बाद देश के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जताया है.

Show More

Related Articles

Back to top button