Hindi

सलमान खान ने फैंस के लिए लिखा प्यार भरा मैसेज, जानकर गदगद हो जाएंगे आप

सलमान खान की फिल्म “रेस 3” अभी सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रही है। भले हींं लोगों ने फिल्म की जमकर बुराई की है लेकिन “रेस3” ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। बहुत ही आसानी से फिल्म ने 100 करोड़ की क्लब में एंट्री कर ली। लेकिन अचानक से कमाई का रफ्तार कम हो गया। जिसके बाद लोग ये मानने लगे थे कि सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों कि लिस्ट में “रेस3” भी शामिल हो जाएगी लेकिन “रेस 3” ने फिर से कमाई की रफ्तार को तेज कर दी और 150 करोड़ के करीब पहुंच गई। अब तक फिल्म ने कुल 147 करोड़ की कमाई कर डाली है।सलमान खानफिल्म रेस 3 में अभिनय करने वाले सारे कलाकार फिल्म की सफलता से काफी खुश हैंं लेकिन सबसे अधिक खुशी सलमान खान को हो रही है। और होनी भी चाहिए आखिर सलमान स्टारर फिल्म जो है। सलमान खान के नाम पर ही तो दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी संख्या में पहुंचकर फिल्म को कमाई के मामले में इतना आगे कर दिया।

फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई से अभिनेता सलमान खान की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने अपने फैंस के लिए बहुत ही प्यार भरा मैसेज लिखा है। ट्विटर पर सलमान खान ने पोस्ट करते हुए कहा है कि, ‘मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने सिनेमाघरों में जाकर “रेस 3” देखी। मुझे खुशी है कि आप सभी को हम लोगों का फिल्म में काम अच्छा लगा। गॉड ब्लेस। सुखी रहो और ऐसे ही फिल्म देखते रहो।’
सलमान खानफिल्म “रेस 3” की सबसे अधिक दिलचस्प बात अगर कुछ है तो वो ये है कि फिल्म कमाई के मामले में काफी आगे है। लेकिन दूसरी तरफ फिल्म की बुराई भी बहुत हो रही है। हर तरफ से फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है।

गौरतलब है कि सलमान खान की 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली फिल्म “रेस 3” तेरहवीं फिल्म है। वहीं अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम और जैकलीन फर्नांडिस ने भी रेस 3 से 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

Show More

Related Articles

Back to top button