Tellywood

श्वेता तिवारी ने सोशल साइट पर शेयर की बेबी बॉय रियांश की तस्वीर

कसौटी जिंदगी की प्रेरणां के नाम से छोटे पर्दे पर मशहूर हुई एक्ट्रेस श्वेता तिवारी नें हालही में अपने न्यू बोर्न बेबी की पिक्चर सोशल साइट पर शेयर की ।

इस फोटो में श्वेता के बेटे रियांश अपने पापा अभिनव के साथ नज़र आ रहे हैं ।

छोटे पर्दे की ये एक्ट्रेस हालही में मां बनी हैं ।

श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

श्वेता के पहले पति से उनकी एक 15 साल की बेटी पलक हैं जिन्हें लेकर खबरें आईं थीं की पलक भी अपनी मम्मी की तरह ही एक्ट्रेस बनना चाहती हैं ।और जल्दी ही किसी नये टीवी शो में नज़र आ सकती हैं । हालाकिं इस बारे में श्वेता नें कोई बात नही की ।

 रियांश श्वेता और उनके दूसरे पति अभिनव के बेटे हैं । श्वेता नें रियांश और अभिनव की तस्वीर सोशल साइट पर शेयर करते हुए लिखा आप मेरे दिल का सबसे खूबसूरत हिस्सा हो ।

गौरतलब है की टीवी एक्टर अभिनव कोहली के साथ श्वेता की शादी साल 2013 में हुई थी । श्वेता नें अपनी बेटी पलक के कहने पर ही अभिनव के साथ शादी के लिए हां की थी ।

श्वेता और अभिनव नें तीन साल के रिलशेनशिप में रहने के बाद 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे ।

टीवी सीरियल्स के अलावा श्वेता भोजपूरी फिल्में भी कर चुकी हैं ।

श्वेता एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी में प्रेरणां के किरदार से मशहूर हुई थी ।

श्वेता आखिरी बार &Tv  के शो बेगुसरॉय में बिंदिया का रोल निभाती नजर आई थीं ।


श्वेता नें बीते साल 27 नवंबर को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था ।


श्वेता और उनके पति राजा का तलाक साल 2007 में हुआ था । 9 साल बाद श्वेता नें राजा के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया । श्वेता नें राजा से तलाक के बाद अपनी बेटी पलक की परवरिश अकेले ही की ।

रियांश के जन्म से पहले श्वेता की गोदभराई भी हुई थी जिसमें छोटे पर्दे के कई सितारे शामिल हुए ।

 श्वेता  आए दिन अपनी और अपनी बेटी पलक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट करती रहती हैं ।  फिलहाल श्वेता अपने बेटे रियांश और बेटी के साथ वक्त गुजार रही हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button