Tollywood

शाहिद के लिए नहीं छोटे भाई रूहान के लिए आया था मीरा का रिश्ता

शाहिद और मीरा की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक मानी जाती है । लेकिन क्या आप ये जानते हैं की मीरा का रिश्ता शाहिद के लिए नही बलकी  शाहिद के छोटे भाई के लिए आया था इस बात का खुलासा खुद मीरा नें चैट शो के दौरान किया ।

शाहिद और मीरा दोनों की उम्र में भले ही काफी अंतर हो लेकिन इसके बावजूद दोनों की केमेस्ट्री बेहद खूबसूरत लगती है। शाहिद और मीरा एक साथ पहली बार किसी चैट शो का हिस्सा बनें थे । गौर तलब है की शाहिद आम तौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की सुर्खियों से दूर रखना पसंद करते हैं । लेकिन फिल्म निर्माता करण जौहर नें जैसे ही कॉफी विद करण के पांचवें सीज़न के लिए शाहिद और मीरा को एप्रोच किया , तो मीरा के लिए शाहिद नें फौरन हां कर दी ।

शो के दौरान मीरा नें अपनी और शाहिद की लव लाइफ और शादी से जुड़ी ऐसी कई बातें बताईं जिन पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल लगता है । इन लव बर्ड्स की प्यार की कहानी किसी रोमांटिक फिल्म की तरह लगती है।

मीरा नें शादी से पहले अपने और शाहिद के रिश्ते की शुरूआत की बात करते हुए बताया की शाहिद के पापा नें अपने जिगरी दोस्त मीरा के पिता से जब शादी की बात की । तो इस दौरान मीरा की मां को लगा की मीरा के लिए शाहिद का नहीं बल्की शाहिद के छोटे भाई रुहान कपूर का रिश्ता आया है ।

शाहिद नें बताया की उनके छोटे भाई रूहान और मीरा की उम्र एक जैसी होने की वजह से घर वालों को ये गलत फैमी हो गई थी । मीरा और शाहिद दोनों नें इस पूरे चैट शो के दौरान अपनी फैमिली और रिलेशन शिप से जुड़ी और भी कई बातों का ज़िक्र किया ।

मीरा नें बताया की जब उन्हें पहली बार शाहिद और उनके रिश्ते की बात के बारे में पता चला तो पहले वो इस रिश्ते को लेकर थोड़ा कनफ्यूज थीं ।

मीरा नें बताया की पहली बार जब शाहिद मीरा के घर आए उस दौरान मीरा अपने कज़िन से शाहिद को लेकर कह रहीं थीं । की बॉलीवुड में कैसे कैसे आईटम आ गए हैं ।

मीरा और शाहिद आज भी इस बात को याद कर हंसते है।

मीरा नें शाहिद की फैमिली के बारे में बात करते हुए बताया की उनकी बॉंडिंग शाहिद के छोटे भाई रूहान के साथ काफी स्ट्रोंग है । दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button