शाहरुख खान की बहन नूरजहां पाकिस्तान के पेशावर से लड़ेंगी चुनाव !
जैसे की आपको पता है की शाहरुख़ खान मूल रूप से पाकिस्तान के कराची से हैं. उनके पिता आजादी के बाद डेल्ही में आये, और डेल्ही में ही शाहरुख़ खान का जन्म हुआ, मगर शाहरुख़ खान के तार अब भी पेशावर पाकिस्तान से जुड़े हैं, वहां उनके कुछ रिश्तेदार भी रहते हैं, इन्ही रिश्तेदारों में एक उनकी चचेरी बहन है जो इस बार पाकिस्तान के पेशावर से चुनाव लड़ेंगी.
शाहरुख़ की बहन का नाम नूरजहां, नूर पाकिस्तान के पेशावर में ही रहती हैं और शाहरुख खान से उनके अब भी सम्बंध है वो अब तो दो बार शाहरुख से मिलने भी आई थीं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार नूरजहां खैबर पख्तुनवा असेंबली की सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक नूरजहां ने कहा- “मैं महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हूं. मैं मेरे चुनाव क्षेत्र में इस समस्या पर फोकस करूंगी. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि लोग उन्हें वैसे ही सपोर्ट करेंगे जैसे उनके चचेरे भाई को करते हैं.”
शाहरुख खान कई इंटरव्यूज में ये बात कह चुके हैं कि उनके पिता पेशावर से आये थे हैं और उनके परिवार के कुछ लोग अब भी वहां रहते हैं. खैर हम यही उम्मीद करते हैं की शाहरुख खान की बहन नूरजहाँ पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छा काम करें