HindiNews

लव रात्रि का टीजर रिलीज, विवाद के बावजूद भी नही बदला सलमान खान ने नाम.

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म लव रात्रि का टीजर आज रिलीज हो गया है. हालांकि इस टीजर को मिक्स रिव्यू मिले है. ये फिल्म के लव स्टोरी है जो की गुजरात में बेस्ड है

सलमान ने लवरात्रि के टीजर लॉन्च की जानकारी देते हुए टि्वटर पर लिखा, “प्यार मे खो जाओ लवरात्रि टीजर के संग.” टीजर में आयुष शर्मा अपनी एक्ट्रेस वरीना हुसैन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. टीजर में नवरात्र के सीन भी दिखाए गए हैं.

बता दें कि इस फिल्म के नाम का कुछ हिन्दू संगठन ने विरोध किया था. आगरा में ‘हिन्दू ही आगे’ नाम के संगठन ने सलमान को पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली की तरह पीटने की धमकी दी थी. सलमान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

जानकारी के अनुसार, ‘हिन्दू ही आगे’ विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का नया संगठन है. इसकी आगरा यूनिट के प्रमुख गोविंग पाराशर ने सलमान ख़ान को पीटने और फिल्म के सेट में आग लगाने वाले को दो लाख रुपए के इनाम देने की घोषणा की थी.

लव रात्रि फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म नरेन भट्ट ने  लिखी है और अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट की है. लवरात्रि सलमान खान फिल्म्स वेंचर की पांचवी फिल्म है.इस फिल्म से वरिना हुसैन भी डेब्यू कर रही हैं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button