Actor

रील लाइफ पति की बर्थडे पार्टी में रियल पति के साथ पहुंची कृतिका सेंगर धीर

छोटे पर्दे के चहेते एक्टर शरद मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी अपने रियल लाइफ पति निकितिन धीर के साथ पहुंची । शरद नें अपने बेहद करीबी और खास दोस्तों के साथ कल अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया इस जश्न में टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां शिरकत करने पहुंची ।

 

छोटे पर्दे से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शरद नें अपने जन्मदिन पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर पोस्ट की इस दौरान शरद के चाहने वालों समेत टेलीवर्ल्ड के कई सितारों नें शरद को उनके जन्मदिन की बधाई दी ।

कलर्स के शो कसम तेरे प्यार की में ऋषि का किरदार निभा रहे शरद के इस जश्न में उनकी पत्नि का किरदार निभा रही कृतिका भी शामिल हुईं ।

ऋषि और तनुजा की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को इन दिनों ऑडियंश के बीच काफी पसंद किया जा रहा है ।

शरद के एक्टर दोस्तों की लिस्ट में शुमार बालिका बधु फेम शशांक व्यास शरद की पार्टी में एन्जॉय करते दिखे ।

उतरन फेम टीना दत्ता  भी  अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ पार्टी  के मूड में दिखाई दे रही हैं ।

 

छोटे पर्दे के इस चॉकलेटी बॉय नें अपने करियर की शुरूआत जी टीवी के सीरियल बनु मैं तेरी दुल्हन के साथ की थी।

जिसमें शरद के अपोज़िट मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी उनके साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आईं थीं।

इसी सीरियल के साथ ही दिव्यांका और शरद के प्यार की शुरूआत भी हुई थी हालाकिं दोनों का रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नही चल पाया और जल्द ही ये प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से अलग हो गया।

शरद छोटे पर्दे समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में भी बतौर हीरो नजर आ चुके हैं ।

शरद ने बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू फ्रॉम सिडनी विद लव के साथ किया था ।

इसके अलावा शरद हिंदी फिल्म एक तेरा साथ में भी मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं ।

टीवी सीरियल में सक्सेस हासिल करने के बाद शरद अपनी इन फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने की तैयारी कर रहे हैं । 34 साल के इस एक्टर की सोशल साइट पर अच्छी खासी फैन फोलोविंग है । शरद के सभी फैंन्स
ने सोशल साइट पर उन्हें  बर्थडे विश किया ।

Show More

Related Articles

Back to top button