Hindi

रणवीर सिंह ने इंस्टा लाइव में फैंस के सामने काटी अपनी दाढ़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखें

बॉलीवुड के बोल्ड एंड बिंदास एक्टर रणवीर सिंह हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं लंबे समय से दर्शक उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पद्मावती के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं बहरहाल फिल्म के रिलीज़ होने में तो अभी काफी टाइम है लेकिन रणवीर नें हालही में अपने फैंस के साथ सीधे मुखातिब होने का एक खूबसूरत तरीका निकाला रणवीर सिंह नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव होकर अपने फैंस के सामने अपनी दाढ़ी के बाल काटे और फैंस के सवालों का जवाब देते हुए उनकी अलग-अलग तरह की फरमाइशें भी पूरी कीं ।

 

रणवीर सिंह बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं।  आप को पता भी नही  चलता की रणवीर अगले ही पल क्या करने वाले हैं और उनके दिमाग में क्या चल रहा है। रणवीर के इसी बोल्ड अंदाज़ और अजीवो गरीब हरकतों की वजह से उनके फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं ज्ञात हो की रणवीर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म पद्मावती  में मुगल सम्राट अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखाई देंगे । इसके लिए रणवीर को आपने काफी लंबे समय से बड़ी-बड़ी दाढ़ी और मूछें रख्खे देखा होगा । रणवीर के इस नए लुक की उनकी फैंस नें भी कई बार काफी तारीफ की लेकिन हालही में रणवीर नें अपने इस गेटअप को बदल दिया वो भी बेहद अलग अंदाज में अब से रणवीर  नये अवतार में  दिखाई देंगे।

https://www.instagram.com/p/BWcqupoBLX5/?taken-by=yashrajfilmstalent

रणवीर अपने फैंस के साथ इस वीडियो में  लाइव चैट करते दिख रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं की बूढ़े अलाउद्दीन खिलजी से नया अलाउद्दीन खिलजी बनने जा रहा हूं वीडियो में रणवीर अपनी दाढ़ी खुद ही काटते दिख रहे हैं साथ ही अपने फैंस के साथ बातें भी कर रहे हैं।

वैसे ये पहली बार नही है जब रणवीर नें ऐसे अपना हुलिया बदला है इसके पहले भी रणवीर बाजीराव मस्तानी के दौरान भी ऐसी हरकत की थी आपको बता दें की तब फिल्म में मस्तानी का किरदार निभा रहीं दीपिका नें सबके सामने रणवीर की मूछें काटीं थीं। रणवीर और दीपिका को वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था । रणवीर ,दीपिका और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती इसी साल 17 नवंबर को रिलीज़ होगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button