Hindi

रणवीर सिंह को किस करने को कहा तो इस हिरोइन नें छोड़ दी यशराज की फिल्म

बड़े पर्दे पर आज कल किसिंग सीन देना बेहद आम बात हो गई यही वजह है की आज कल कोई भी फिल्म हो बोल्ड सीन और किसिंग सीन फिल्म का महत्वपूर्णं हिस्सा माने जाते हैं खास तौर से किसिंग सीन के मामले में अगर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हो तो शायद ही कोई एक्ट्रेस किसिंग सीन से इंकार करेगी लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव नें ऐसा कर दिया ।

कभी बॉलीवुड की सबसे क्यूट गर्ल की लिस्ट में शुमार होने वाली अमृता हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ औऱ प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हैं सोर्सेस की मानें तो कुछ समय पहले ही अमृता को यशराज़ के बैनर तले बन रही एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला था जिसे करने के लिए अमृता नें हां कर दी थी लेकिन जब उन्हें फिल्म के एक सीन में रणवीर सिंह को किस करने को कहा गया तो अमृता नें इस सीन को करने से इंकार कर दिया ।

अमृता से जब इस सीन को फिल्म के लिए जरूरी बताया गया और उन्हें इस सीन को करने के लिए कहा गया तो उन्होनें फिल्म ही छोड़ दी हालाकि इस बारे में अमृता नें कोई बात नही की ।

बीते साल अमृता नें अपने बॉयफ्रेंड आरजे अनमोल के साथ गुप चुप शादी कर सबको चौंका दिया था अमृता हमेशा ही पर्दे पर बोल्ड सीन और इंटीमेट सीन देने से मना करती रहीं यही वजह है की एक अच्छी शुरूआत करने और कई हिट फिल्में करने के बाद भी अमृता का बॉलीवुड करियर कुछ खास नही रहा ।

अमृता नें अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म अबके बरस के साथ की थी  लेकिन उन्हें पहचान उनकी दूसरी फिल्म इश्क विश्क के बाद मिली इस फिल्म में अमृता के साथ शाहिद कपूर रोमांस करते नज़र आए अमृता और शाहिद की जोड़ी को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया और फिल्म सुपर हिट रही अमृता और शाहिद   एक बार फिर से साल 2006 में आई राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म विवाह में एक साथ नज़र आए फिल्म तो सुपर हिट रही लेकिन इसी के साथ ही अमृता और शाहिद के अफेयर के चर्चे भी चलने शुरू हो गए।

यहां तक की मीडिया में खबरें आईं की अमृता और शाहिद की बढ़ती करीबियों की वजह से ही शाहिद और करीना का तलाक हो गया । हालाकि अमृता हमेशा ही शाहिद को अपना एक अच्छा दोस्त बताती रहीं हैं अमृता 7 जून यानी आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button