Hindi

ये हैं रियल लाइफ के भाभी देवर, पर रील लाइफ में दिए हॉट सीन

देवर भाभी  का रिश्ता हमेशा ही एक ऐसा रिश्ता रहा है जिसमे मजाक मस्ती और प्यार इज्जत सभी कुछ होता है, चाहे वो रियल लाइफ में हो या फिर  रील लाइफ में हो ये रिश्ता सबसे अनोखा होता है

बात करें अगर रील लाइफ की तो बॉलीवुड़ फिल्मो में हमेशा से ही देवर भाभी का रिश्ता बड़े ही मजेदार ढंग से दिखाया गया है

मगर आज हम बात कर रहे  हैं उन एक्टरों की जो रियल लाइफ में तो देवर भाभी हैं पर रील लाइफ में उन्होंने कपल्स के रोल प्ले किये हैं और दोनों भाभी देवर की केमिस्ट्री गजब की रही है यहाँ तक की उन्हों कई हॉट सीन भी दिए हैं

 

अनिल कपूर- श्रीदेवी

90 के दशक में अनिल कपूर  और श्रीदेवी की जोड़ी बहुत ही ज्यादा पोपुलर थी दोनों ने दर्जन भर फिल्मे साथ की जैसे मिस्टर इंडिया, लाड़ला, जुदाई, रूप की रानी चोरों का राजा और भी कई ऐसी फिल्मे थी जिसमे दोनों ने काम किया | इसके साथ मिस्टर इंडिया का  के गाने “काटे न कटे ये दिन रात” ने तो चारों और कोहराम मचा दिया था इस गाने को आज भी सबसे रोमांटिक गानों में शुमार किया जाता है | इसके  आलावा श्री देवी और अनिल कपूर की रोमांटिक जोड़ी दिखी यस चोपड़ा की फिल्म लम्हे में इस फिल्म में पहली और आखिरी बार अनिल कपूर बिना मुछ के नजर आये थे |

आपको बता दें की श्री देवी और अनिल कपूर का रील लाइफ में जहाँ लवर का रोल किया वहीँ दोनों रियल लाइफ में  दोनों का देवर  भाभी  का रिश्ता है,

श्री देवी अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर की वाइफ थी जैसा की आप जानते ही हैं की इसी साल श्री देवी हम सब को छोड़ कर स्वर्ग सिधार गयी है मगर उनकी फिल्मे  हमेशा याद गार रहेंगी |

 

रानी मुख़र्जी – उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा यस चोपड़ा के छोटे बेटे हैं और  आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई है आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी के पति है आपको बाते दे की उदय चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने एक फिल्म साथ की थी फिल्म को डायरेक्ट किया था कुनाल कोहली ने जिन्होंने  हम तुम और फ़ना  जैसे फिल्मे बनाई कुनाल कोहली की ये पहली फिल्म थी हालाँकि ये फिल्म  ज्यादा चली नही मगर इसमें उदय चोपड़ा और रानी मुखर्जी के कई रोमांटिक सीन थे  इस फिल्म में ऋतिक रोशन और करीना कपूर भी थे

इसमें उदय चोपड़ा का किरदार रानी मुखर्जी से प्यार करता है दोनों के बीच एक  गाना भी फिल्माया गया जो की उस टाइम में काफी हिट भी हुआ था

रानी मुखर्जी आगे जाकर बड़ी हीरोइन बन गयी और आदित्य चोपड़ा की बीवी भी मगर उदय चोपड़ा का   कैरियर उदय  नही हो पाया

सलमान खान – मलाइका अरोड़ा

मुन्नी बदनाम हुई गाना तो आपने सुना ही होगा इस गाने में सलमान खान  और  मलाईका अरोड़ा थी ये गाना सुपर हिट हुआ साथ लोगों ने  पहली बार सलमान और मलाईका को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा |

आपको पता ही होगा की मलाईका, सलमान खान के भाई अरबाज खान की वाइफ थी मगर पिछले साल दोनों का तलाक़ हो गया दोनों ने 1998 शादी की थी |

तो आपने देखा कैसे लोग   प्रोफेशनल लाइफ में फ़िल्मी एक्टर अपना रोल बखूबी निभाते  हैं चाहे रील लाइफ मैं उनका कैसा भी रिश्ता हो |

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button