Hindi

मुश्किल में पड़ीं टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना पैसों की हेराफेरी और धमकी देने का मामला

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आए दिन किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं करिश्मा जल्द ही कलर्स के पॉपुलर शो नागिन के तीसरे सीज़न में नज़र आने वाली हैं। लेकिन करिश्मा तन्ना इन दिनों मुश्किल में पड़ गईं हैं दिल्ली के एक इवेंट कंपनी के मैनेजर नें उनपर पैसों की हेराफेरी करने और अपने ड्राइवर को धमकी देने का आरोप लगाया है इतना ही नही इसके लिए करिश्मा को लीगल नोटिस भी मिला है।

https://www.instagram.com/p/BgOJY5nliVL/?taken-by=karishmaktanna

दिल्ली के मानव कात्यान नें करिश्मा तन्ना पर पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक अंग्रेजी अखबार को दी गई जानकारी में बताया की करिश्मा को एक शादी में डांस परफॉर्मेंस देनी थी जिसके लिए करिश्मा नें बाकायदा एडवांस भी लिया था दिल्ली के करीब स्थित हल्दवानी में करिश्मा को बीते महीने 16 फरवरी को पहुंचना था लेकिन करिश्मा शादी में नहीं पहुंची और ना ही उनकी कोई डांस परफॉर्मेंस हुई जिसकी वजह से इवेंट मैनेजर का काफी नुक्शान हो गया।

https://www.instagram.com/p/Bf0MLZxFlGs/?taken-by=karishmaktanna

मानव कत्यान की मानें तो करिश्मा की वजह से उन्हें 10 लाख का नुक्शान हुआ इतना ही नही दिल्ली से जब ड्राइवर उन्हें हल्दवानी ले जाने लगा तो करिश्मा नें उसे भी डराया धमकाया और मेंटल हैरेसमेंट की धमकी भी दी।

https://www.instagram.com/p/BZsupHRFeJ-/?taken-by=karishmaktanna

हालाकि इस मामले में जब करिश्मा तन्ना से मीडिया नें जानने की कोशिश की तो करिश्मा नें बताया की हां उन्हें शादी में डांस परफॉर्मेंस देनी थी जिसके लिए वो मोरादाबाद भी पहुंची थीं लेकिन वहां जाने के बाद उन्हें पता चला की इवेंट मोरादाबाद में नही बलकी कहीं और है जहां पहुंचने के लिए और उन्हें और ज्यादा लंबा सफर करना पड़ेगा।

https://www.instagram.com/p/BY0wJ4_AyjG/?taken-by=karishmaktanna

करिश्मा नें बताया की उन्होनें शुरू में ही इवेंट मैनेजर से यह बात साफ शब्दों में कही थी की उन्हें कमर की तकलीफ है जिसकी वजह से वो लंबा सफर तय नही कर सकतीं। और उन्हें सही जगह नही बताई गई थी इसी लिए वो इवेंट में बिना गए वापस आ गईं इतना ही नही करिश्मा नें यह भी कहा इसमें उनकी कोई गलती नही है ना ही उन्होनें कुछ गलत किया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button