Hindi

माया उर्फ जेनिफर की हुई गोद भराई लेकिन बेबी शावर नें नही दिखे पति अर्जुन देखें तस्वीरें

सोनी टीवी के शो बेहद में माया अका जेनिफर की धूमधाम से हुई गोद भराई जिसमें माया की मां और सासू मां दोनों नें माया पर बेहद प्यार लुटाया लेकिन इस खास मौके पर माया का साथ देनें उनकी खुशी में शामिल नही हुए  पति अर्जुन बेबी शावर के मौके पर माया का दिखा बेहद ही अलग और खूबसूरत अंदाज़

ज्ञात हो की बेहद में 6 महीने का लीप लिया गया है जिसके बाद माया की गोद भराई का खास एपिसोड शूट किया गया माया की मा जाह्न्वी और सास वंदना दोनों एक साथ माया को आशिर्वाद देती नज़र आईं  इस दौरान माया अका जेनिफर किस प्रिंसेस की तरह लग रही हैं ।

माया के साथ उनकी मां और सासू मां भी बेहद खुश लग रही हैं वहीं गोद भराई की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की माया के हांथ में एक बेबी डॉल भी है । शो के इस खास एपिसोड में एक सबसे खास बात ये रही की माया इस कार्यक्रम के दौरान दिल खोलकर खुशियां सेलीब्रेट कर रहीं थीं वो भी अर्जुन के बिना वहीं माया की खुशी की एक वजह ये भी थी की इस दौरान समय उनके आस पास नही थे और ना ही समय का खौफ माया को दिखाई दिया ।

अर्जुन के लिए माया की दिवानगी आप सीरियल के शुरूआती दिनों से ही देखते आ रहे हैं  माया अर्जुन को उनकी फैमिली से दूर कर अपनी दुनिया में अच्छे से कैद कर चुकी हैं अर्जुन माया से नफरत करने लगते हैं लेकिन जैसे ही उन्हें माया उनके पिता बनने की खुशखबरी सुनाती हैं अर्जुन फिर खुश हो जाते हैं और माया की देखभाल करने में जुट जाते हैं अर्जुन और माया अपने आने वाले बच्चे की तैयारियों में एक दूसरे के साथ सारा समय बिताना चाहते हैं लेकिन समय की दिवानगी भी माया के लिए दिनो दिन बढ़ती जा रही है ।

माया अर्जुन और अपनी खुशियां समय से कैसे बचाती हैं और कैसे समय का सामना करती हैं इसी तरह के कई सारे ट्वीस्ट एंड टर्न शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेंगे ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button