Hindi

ये हैं बॉलीवुड सिंगर्स की बेहद खूबसूरत बीविंया देखें तस्वीरें

आपने बॉलीवुड अभिनेताओं की खूबसूरत बीवियां देखीं होंगी अमूमन बॉलीवुड विलेन की भी पत्नियों से वाकिफ होंगें  बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज जहां पूरी दुनिया में छाया है वहीं इसके गाने भी बड़े शहर से लेकर छोटे-छोटे गांवों और शहरों में सुनाई देते हैं फिर मौका चाहे कोई भी हो बॉलीवुड में फिल्मों में अक्सर लोग फिल्म की कहानी से ज्यादा फिल्मों के गानों को पसंद करते हैं आखिर बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सिंगर जो मौजूद हैं जिनकी आवाज़ का जादू किसी पर ना चले ऐसा तो हो ही नही बॉलीवुड के सुपर स्टार और पॉपुलर सिंगर्स से तो आप वाकिफ हैं लेकिन क्या आप इन सिंगर्स की पत्नियों के बारे में जानते हैं ।जी हां आपको बता दें की बॉलीवुड के इन पसंदीदा गायों की पत्निया खूबसूरती के मामले में किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नही हैं।

 बेहद खूबसूरत हैं अर्जित सिंह वाइफ केओल रॉय

स्टेज शोज़ से लेकर रियलिटी शोज़ समेत कई सुपर हिट बॉलीवुड फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरने वाले अर्जित सिंह की वाइफ केओल रॉय  अपने पति की सबसे बड़ी मोटिवेटर हैं, अर्जित नें साल 2014 में केओल के साथ सात फेरे लिए थे।

 मिलिए कैलाश खेर की पत्नि शीतल से

अपने सूफी गानों से हर किसी को दिवाना बनाने वाले सूफी औह बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के गाने आज भी सुनकर दिल खुश हो जाता है ! कैलाश नें  साल 2009 में शीतल  के साथ सात फेरे लिए।

बॉलीवुड अभिनेत्री से भी ज्यादा खूबसूरत हैं हनी सिंह की पत्नी शालिनी

पंजाबी  और हिंदी रैप सांग और अपनी म्यूज़िक एल्बम से  युवाओं के बीच सनसनी मचाने वाले यो यो हनी सिंह पर लाखों लड़कियां मरती हैं लेकिन हनी का दिल आया शालिनी पर हनी और शालिनी नें साल 2011 में शादी कर ली थी !

सोनू निगम की वाइफ मधुरिमा भी हैं बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड में अपने गानों से अपनी खास और अलग पहचान बनाने वाले सिंगर  सोनू निगम  नें साल 2002 में मधुरिमा से  शादी की थी।

 मिलिए सलीम मर्चेंट की वाइफ जैनी से

 

बॉलीवुड में कूल सिंगर की इमेज रखने वाले गायक सलीम मर्चेंट अपनी वाइफ जैनी से बेहद प्यार करते हैं।

 हॉलीवुड हिरोइनों से भी ज्यादा ग्लैमरस हैं अदनान सामी की पत्नि रोया फरयाबी

 

पाकिस्तान से भारत आकर बसने वाले और यहां की नागरिकता ले चुके सिंगर अदनान सामी  बॉलीवुड में एक जाना माना नाम हैं  अदनान के गाने पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में काफी फेमस हैं अदनान ने साल 2010 में रोया से शादी की थी !

शंकर महादेवन की पत्नी संगीता हैं उनके म्यूज़िक की प्रेरणा

बॉलीवुड गानों को खूबसूरत संगीत से सजाने वाले शंकर महादेवन की पत्नी का नाम संगीता है !

सारा नें चुराया रोमांटिक गानों के इस जादूगर का दिल

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम पाकिस्तान में अपने गानों से लोगों का दिल जीतने के बाद पाकिस्तान से भारत आए बॉलीवुड में रोमांटिक गानों का जिक्र हो तो आतिफ असलम का नाम ना आए ऐसा हो ही नही सकता। आतिफ नें खूबसूरत सारा भरवाना से साल 2013 में शादी की थी।

बंगाली ब्यूटी राधिका मुखर्जी हैं शान की पत्नी

बॉलीवुड सिंगर शान की वाइफ का नाम है राधिका मुखर्जी ! इन् दोनों की शादी साल 2000 में हो गई थी !

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button