Specials

बॉलीवुड की ये जोड़िया अब फिर एक साथ फ़िल्मी परदे पर नज़र आनेवाली है!

बॉलीवुड में कुछ ऐसे ऑनस्क्रीन कपल है जिसे दर्शक हमेशा एक साथ देखना चाहते है। चाहे वो शाहरुख़-काजोल की जोड़ी हो या वरुण-आलिया भट्ट की, दर्शक हमेशा हिट जोड़ियों को डेक साथ देखना पसंद करते है। इसलिए अब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने फिर से कई हिट जोड़ियों को अपनी फिल्म में साइन किया है। कौनसी है वो हिट जोड़ी और कौनसी है उनकी फिल्में, आईये जानते है।

इन हिट बॉलीवुड जोड़ियों को आप फिर से देख सकेंगे:
1. शाहरुख खान और कैटरीना कैफ :

1-kat शाहरुख-कैट ने अभीतक सिर्फ एक ही फिल्म साथ में की है, वह है ‘जब तक है जान’। यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दर्शको ने काफी पसंद की थी, इसलिए अब डायरेक्टर आनंद ए राय ने शाहरुख-कैट की जोड़ी को अपनी अगली फिल्म ‘बंधुआ’ के लिए साइन कर लिया है। आपको बता दे की इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने इंसान का रोल निभाएंगे। अब देखने वाली बात ये है की शाहरुख-कैट का रोमांस कितना अलग होगा इस फिल्म में।

1 2 3 4 5 6 7 8 9Next page
Show More

Related Articles

Back to top button