Hindi

दिया मिर्ज़ा ने बताई वजह इस कारण इस्तेमाल नहीं करतीं सैनिटरी पैड

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा भले ही काफी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन दिया पर्यावरण और अपनी सोशल एक्टिविटी के चलते मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं इस बात में कोई शक नही है कि दिया  बहुत ही ज्यादा ईको-फ्रेंडली हैं. दिया को आपने अक्सर ही पर्यावरण से जुड़े जागरूकता अभियान में शामिल होते और लोगों को नेचर के प्रति जागरूक करते देखा होगा।

दिया प्रकृति की धरोहर और संरक्षण के विषय पर कहती हैं कि उन्होनें अपनी जिंदगी में प्लास्टिक के इस्तेमाल को तकरीबन 80 फीसदी तक कम कर दिया है। इतना ही नही हालही में दिया नें अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी बात साझा कि जिसके बारे में जानकर थोड़ी हैरानी होगी  कि दिया नें प्लास्टिक के सैनिटरी नैपकिन पैड का यूज़ करना भी बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि अभिनेत्री दिया मिर्जा को भारत की तरफ से यूएनओ की पर्यावरण सद्भावना दूत बनाया गया है  गौरतलब है कि दिया हमेशा से ही पर्यावरण को लेकर सजग रही हैं और पर्यावरण के लिए काम करती रही हैं. दिया नें प्रदूषण से बचाव के क्षेत्र में कई सराहनीय काम किए हैं।

दिया का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में प्लास्टिक का उपयोग ना के बराबर कर दिया है। प्लास्टिक की चीज़ों और सैनिटरी नैपकिन के साथ ही उन्होंने प्लास्टिक के टूथब्रश और पानी की बोटल का उपयोग बंद कर दिया है.

दिया कहती हैं कि हमारे देश में सैनिटरी नैपकिन और डाइपर्स की वजह से सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ा है. हम इन चीज़ों को देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं. दिया नें मीडिया के साथ की जाने वाली बातचीत में ये बात भी कही कि उनके पास सैनेट्री नैपकिन के कई ऐड आते हैं लेकिन इन सब का इस्तेमाल वो नही करतीं और इसी लिए इनका विज्ञापन भी नही करना चाहतीं। इसी के साथ ही दिया नें 

प्लास्टिक के सैनिटरी नैपकिन्स की जगह बायो-डिग्रेडेबल पैड का इस्तेमाल करने की राय दी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button