Hindi

चलता-फिरता महल है सलमान खान की वैनिटी वैन, शूटिंग के वक्त इसी में गुजारते हैं सबसे ज्यादा समय

सलमान खान इन दिनों ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हाल में ही सलमान मुंबई में इस फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा करके माल्टा के लिए रवाना हुए थे. माल्टा जाते हुए सलमान की एयरपोर्ट की तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें उनके साथ उनकी बहन अलवीरा और मां सलमा भी दिखी थीं. माल्टा में ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान की वैनिटी वैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर इतना जरूर कह सकते हैं कि भाई का जलवा सात समंदर पार भी कायम है.

 

सलमान खान की वैनिटी वैन की तस्वीरों को पहले ‘भारत’ फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल नमित ने शेयर किया था. जिसे सलमान के फैन क्लब ने शेयर किया. इन तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी कीमत करोड़ों में होगी। इस वैनिटी वैन में जरूर की हर चीज मौजूद है फिर चाहे वह आरामदायक सोफा या फिर टीवी.

इस वैनिटी वैन के अंदर सलमान खान की बड़ी सी तस्वीर भी लगी है. इससे पहले भी सलमान खान की वैनिटी वैन की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. आपको बता दें, शूटिंग के दौरान अपने सीन का इंतजार करते हुए ज्यादातर सेलिब्रिटी का वक्त वैनिटी वैन में बीतता है.

इस वजह से ज्यादातर स्टार्स की वैनिटी वैन काफी महंगी होती है. इस वैनिटी वैन में वह सभी सुख सुविधाएं होती है जो किसी होटल या फिर घर में मौजूद होती हैं. ऐसे में वैनिटी वैन को चलता फिरता महल भी कहा जा सकता है. कुछ ही स्टार्स है जिनकी वैनिटी वैन काफी महंगी है जिसमें दबंग खान का नाम भी शामिल है.

सलमान खान इन दिनों माल्टा में ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और वहां पर उनकी यही वैनिटी वैन है।

Show More

Related Articles

Back to top button