Hindi

बिग बॉस के बाद इस टीवी शो से 440 बोल्ट का झटका देने आ रहीं हैं दर्शकों की चहेती अर्शी खान

बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान बेहद कम समय में ही दर्शकों की चहेती बन गईं बिग बॉस सीज़न 11 में अर्शी खान हितेन तेजवानी के साथ जिस तरह से फ्लर्ट करती नज़र आईं उसे फैंस नें काफी पसंद किया घर में अर्शी और हिना के बीच हुई लड़ाई को भी दर्शकों नें काफी पंसद किया बहरहाल अर्शी खान बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी हैं और अब जल्द ही एंड टीवी के नए शो मेरी हानिकारक बीवी के साथ स्मॉल स्क्रीन पर दस्तक देनें आ रहीं हैं।

भोपाली गर्ल अर्शी खान पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अपने अफेयर को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रह चुकी हैं अर्शी खान उस दौरान मीडिया की सुर्खियों में आईं जब उन्होनें पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को अपना बॉयफ्रेंड बताया था।

इतना ही नही अर्शी खान नें उस दौरान संसनी मचा दी जब उन्होनें खुलेआम यह बात कही की वो शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने वाली थीं यहां तक की उन्होनें इस वजह से सुसाइड करने की भी कोशिश की।

भोपाली गर्ल अर्शी खान का कांट्रोवर्सी से काफी गहरा नाता रहा है। अर्शी खान उस समय मशहूर हुईं जब उन्होनें पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के सेंचुरी बनाने पर यह कहा कि अगर शाहिद सेंचुरी बनाते हैं तो वो टॉपलेस होकर उन्हें चियर करेंगीं।

आफगानिस्तान में जन्मीं अर्शी खान काफी छोटी थीं तभी अपने परिवार के साथ भोपाल आ गईं थीं अर्शी भले ही बॉलीवुड फिल्मों में नज़र नहीं आईं लेकिन उन्होनें कई तमिल और तेलुगू फिल्में कीं हालाकि उनका एक्टिंग करियर कुछ खास नही रहा आपको बता दें की अर्शी को हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय का शौक रहा है और उन्होनें थियेटर में एक्टिंग करना शुरू किया। अर्शी को पूरी उम्मीद थी कि वो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचेगीं लेकिन इस बात से काफी दुखी हैं कि फिनाले से पहले ही वो बिग बॉस के घर से बेघर हो गईं।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button