HindiTellywood

बानी नें रोहन को कहा पप्पी, गुस्से से आग बबूला हुईं लोपा

बिग बॉस 10 में जबसे गौरव चोपड़ा घर से बाहर हुए हैं तभी से बानी  घर में अपना नया सहारा ढूंढ रही हैं । बानी रोहन से दोस्ती करने के लिए उन्हें रोहन की बेस्ट फ्रेंड लोपा के खिलाफ भड़काती हैं। वहीं लोपा बानी और रोहन के बीच बढ़ती नजदीकियों से नाराज़ हो जाती हैं और उन्हें काफी बुरा भला भी कहती हैं ।

लोपा की बातों से खफा बानी रोहन को लोपा का पप्पी कह देती हैं । बानी की इस बात को रोहन भी सुन लेते हैं लेकिन वो बानी को कोई जवाब दिए बिना वहां से चले जाते हैं ।

बाद में बानी अकेले में रोहन से भी यही बात कहती हैं बानी रोहन से कहती हैं की लोपा उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड नही बलकी पप्पी समझती हैं और इसी लिए रोहन को हमेशा अपने आगे पीछे घुमाती हैं । रोहन बानी से कहते हैं की बानी लोपा की बातों पर कुछ ज्यादा ही रियेक्ट कर रहीं हैं यंहा भी रोहन अपनी दोस्त लोपा की साइड लेते नजर आते हैं । रोहन का जवाब सुनने के बाद भी बानी उन्हें लगातार लोपा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती हैं ।

1 2Next page
Show More

Related Articles

Back to top button