Hindi

विराट की बात पर भड़कीं अनुष्का, कहा कुछ तो शर्म करो !

अनुष्का और विराट अक्सर ही अपने रिलेशनशिप को लेकर किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियां बटोर ही लेते हैं कई बार आपने देखा होगी की जब भी अनुष्का पर कोई बात आती है तो विराट इसे आसानी से नही लेते और लोगों की फालतू बातों का मुहतोड़ जवाब देते हैं लेकिन हालही में विराट की एक बात पर अनुष्का गुस्से से आग बबूला हो गईं और सोशल साइट पर अपनी ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया ।

दरअसल अनुष्का की अपकमिंग फिल्म फिल्लौरी को लेकर कुछ समय पहले ही मीडिया में खबरें आईं की फिल्लौरी में अनुष्का के बॉयफ्रेंड विराट कोहली नें पैसे लगाएं हैं और विराट अनुष्का के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं । अनुष्का से जैसे ही मीडिया नें इस बारे में सवाल किया तो अनुष्का भड़ग गईं और उन्होंने सोशल साइट ट्वीटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की मै चुप हूं इसका मतलब ये नही है की मै कमज़ोर हूं ।

इतना ही नही अनुष्का नें आगे लिखा की कई बार उनके बारे में कई गलत और फालतू बातें मीडिया में आती हैं लेकिन वो हमेशा ही कुछ कहने की बजाय चुप चाप रहने की कोशिश करती हैं । लेकिन उनकी इस चुप्पी को उनकी कमज़ोरी ना समझा जाए।

 

 

अनुष्का नें कहा की कई न्यूज़ चैनल्स अखबार और वेबसाइट्स का कहना है की अनुष्का की फिल्म फिल्लौरी को किसी और नें प्रोड्यूस किया है तो कृपा करके ये सभी न्यूज़ सोर्सेस इस फैक्ट्स को सही कर लें ।अनुष्का नें कहा की ऐसे जर्नलिज्म पर मुझे शर्म आती है । अनुष्का यहीं नही रूकीं उन्होनें ये भी कहा की इस तरह की बेबुनियाद और गलत खबरों को सही बताना मेरा और मेरी कड़ी मेहनत का अपमान है ।


अनुष्का नें इस दौरान पूरी मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली अनुष्का नें कहा की इस तरह की खबरें कई सालों की मेरी मेहनत और इस फिल्म से जुड़े लोगों को शर्मिंदा करती हैं । इतना ही नही अनुष्का नें ये भी कहा की मैने हमेशा अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ काम किया है और अपने काम की वजह से उन्होनें बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है ।

अनुष्का नें कहा कई बार मेरे और मेरी फिल्मों को लेकर झूठी और गलत खबरें भी आईं लेकिन मैने उन्हें नज़रअंदाज किया लेकिन अब मैं और सहन नही करूंगी अनुष्का नें कहा मेरी फिल्म से जुड़े लोगों और मेरी टीम से बिना पूछे इस तरह की खबरें ना छापी जाएं । मैं अपना काम करने में खुद सक्षम हूं थैंक्यू।

 

दरअसल इस तरह की खबरें उस दौरान मीडिया में उठनी शुरू हुईं जब फिल्लौरी के सेट पर विराट को कई बार फिल्म की टीम के साथ देखा गया ।

आपको बता दें अनुष्का की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में अनुष्का के बॉयफ्रेंड विराट कोहली नें पैसा इनवेस्ट किया था लेकिन अनुष्का की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई ।

ज्ञात हो की अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी का ट्रेलर इसी 5 फरवरी को रिलीज़ किया गया जिसे अब भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है । अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को यू-ट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं । अनुष्का और दिलजीत दोसांझ की फिल्म फिल्लौरी अगले महीने 24 मार्च को रिलीज़ हो रही है ।

Show More

Related Articles

Back to top button