Hindi

फिल्म ‘संजू’ के लिए सेंसर बोर्ड ने खड़ी की बड़ी परेशानी, जानकर आप भी हो जाएंगे परेशान

राजकुमार हिरानी की धमाकेदार फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर जबसे लांच हुआ है लोगों की दीवानगी इस फिल्म के लिए और बढ़ गई है। हर किसी को सिर्फ इंतजार है तो फिल्म के रिलीज होने का। लेकिन इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक बुरी खबर भी आ रही है कि, फिल्म ‘संजू’ के कई सीन पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति है।

फिल्म में दर्शकों को संजय दत्त की कहानी से लेकर अभिनेता रणवीर कपूर के अभिनय तक दर्शकों को हर बात पसंद आ रही है। लेकिन ट्रेलर में कई सीन ऐसे हैं जिन पर आपत्ति हो सकती है।फिल्म 'संजू' फिल्म ‘संजू’ के ट्रेलर में संजय दत्त की कहानी तो दिखी साथ ही संजय दत्त के जीवन से जुड़े कई खतरनाक पलों को भी देखा गया। ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं जो बहुत ही भयानक हैं। जिसे देख दर्शकों का दिल भावुक हो जाता है। जैसे संजय दांत जब जेल में होते हैं तो किस तरह गंदा पानी आता है और जेल में ही संजय दत्त का न्यूड होना।

बड़े पर्दे पर न्यूड होना किसी भी एक्टर के लिए आसान सी बात नहीं होती, लेकिन रणबीर कपूर ने अपने आपको किरदार में ढालने के लिए हर असंभव को संभव कर डाला।

रणबीर कपूर ने कहा कि वो इस किरदार में खुद को कंफर्टेबल फील कर रहे थे, लेकिन दुख की बात है कि भारत का सेंसर बोर्ड इसके लिए कंफर्टेबल नहीं है। सीबीएफसी के सूत्रों से आ रही खबर के अनुसार फिल्म ‘संजू’ के थियेटर ट्रेलर के लिए सेंसर बोर्ड को आपत्ति है। लगता नहीं कि ट्रेलर आगे बढ़ सकता है। कम से कम यू या यूए सर्टिफिकेट वाली फीचर फिल्मों के साथ तो बिल्कुल भी नहीं।फिल्म 'संजू' ट्रेलर के कई सीन में दिखाया गया है कि रणबीर कपूर शराब पी रहे हैं। गर्लफ्रेंड के साथ सोने की बात को लेकर चर्चा हो रही है। ड्रग्स का सेवन, तो वहीं एक सीन में मंगलसूत्र पर भी आपत्तिजनक तरीका दर्शाया गया है।

इससे भी बड़ी अगर कोई समस्या है तो वो है मुंबई बम विस्फोट मामले में संजय दत्त के होने की। इस ट्रेलर में साफ तौर पर भी दिखाया गया है कि अभिनेता संजय दत्त पूरी तरह निर्दोष थे जो की अदालत के फैसले के खिलाफ है। अपनी छवि को साफ करने का ये तरीका कानून के खिलाफ होगा।

ना सिर्फ कानून के खिलाफ होगा बल्कि कानून का अपमान भी होगा। इसी तरह की कई ऐसी समस्याएं हैं इस ट्रेलर में जो इसे आगे बढ़ने में बाधक बन सकती हैं। अब देखने वाली बात होगी कि सेंसर बोर्ड फिल्म ‘संजू’ के फैंस के लिए क्या फैसला लेता है।

Show More

Related Articles

Back to top button