Hindi

पापा की टीम को सपोर्ट करने गुजरात पहुंचे अबराम शाहरूख के साथ जमकर की मस्ती

आईपीएल 2017 का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है इसी कड़ी में हालही में शाहरूख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की हौसला अफजाई करने गुजरात के राजकोट पहुंचे इस दौरान शाहरूख के बेटे अबराम भी अपने पापा के साथ फुल ऑन मस्ती के मूड में नज़र आए ।

https://www.instagram.com/p/BSnNIJugb6G/?taken-by=bkshabeeba

आपको बता दें की अबराम बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी किड के रूप में जाने जाते हैं और हमेशा ही अपनी फैमिली या पापा के साथ मिलकर कोई ना कोई धमाल मचाते ही रहते हैं ।

अबराम शाहरूख के साथ स्टेडियम में बड़े गौर से मैच देखते दिखाई दिए ।

शाहरूख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स नें लायंस गुजरात को 10 विकेट से हराते हुए शानदार जीत हासिल की जिसे देख शाहरूख और अबराम दोनों बेहद खुश हुए । इस तस्वीर को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा की शाहरूख की तरह ही अबराम के गले में भी एक जैसा टैटू बना हुआ है ।

https://www.instagram.com/p/BSmyJLKhck7/?taken-by=seniorsrkian

इन तस्वीरों को देखकर आप इस बात अंदाजा लगा सकते हैं की अपने पापा की तरह ही अबराम को भी क्रिकेट का कितना शौक है ।

ऐसा लग रहा है जैसे नन्हीं सी उम्र में ही अबराम क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं ।

https://www.instagram.com/p/BSmRWhElfpE/

शाहरूख की टीम जैसे ही मैच जीती वैसे ही अबराम की मस्ती अपने पापा के साथ स्टेडियम में ही चालू हो गई ।

अबराम को अपने पापा के साथ तो आपने कई बार क्रिकेट मैच देखते हुए , स्टेडियम में मस्ती करते हुए देखा होगा ।

अपने तीनों बच्चों में अबराम और सुहाना शाहरुख के बेहद करीब हैं वहीं अबराम अपने पापा के साथ सबसे ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताते हैं ।

अबराम जितने करीब अपने पापा के हैं उतने ही करीब अपनी मम्मी गौरी के भी हैं हालही में अबराम अपनी मम्मी गौरी के साथ घर में खेलते नज़र आए गौरी नें कुछ समय पहले ही अबराम के साथ बिताए खूबसूरत पलों की ये तस्वीर सोशल साइट पर पोस्ट की थी जिसमें गौरी नें खुदको टॉयलेट पेपर से कवर किया है और अबराम उन्हें किस कर रहे हैं ।

शाहरूख की तरह ही गौरी भी अपने छोटे साहब जादे की तस्वीरें सोशल साइट पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button