Hindi

इस मॉडल ने मंदिर में कर दिया न्यूड फोटोशूट, जाना पड़ा जेल 

मॉडल मेरिसा पापेन ने येरूशलम दौरे की कई सारी तस्वीरें अपनी वेबसाइट पर पोस्ट की हैं. उन्होंने एक छत पर झुककर पश्चिमी दीवार की ओर देखते हुए न्यूड फोटोशूट कराया है. इनमें से एक तस्वीर में वो इजराइल के झंडे में भी लिपटी नजर आ रही हैं और एक दूसरी फोटो में येरूशलम की पवित्र दीवार के सामने न्यूड होकर पोज दे रही हैं. यहूदी समुदाय के लिए ये दीवार बहुत अहम है. वो यहां पर प्रार्थना करते हैं.

बता दें कि येरूशलम यहूदियों, मुसलमानों और ईसाइयों के लिए बहुत पवित्र तीर्थस्थल है. मेरिसा की तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग उन पर यहूदियों के खिलाफ दुर्भावना का आरोप भी लगा रहे हैं.

उन्होंने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट लिखी जिसका शीर्षक था ‘द वॉल ऑफ़ शेम’.

उन्होंने लिखा कि मिस्र में फ़ोटोशूट के बाद हुए अनुभव ने उन्हें धर्म और राजनीति की सीमाओं को कमज़ोर करने पर मजबूर किया.

मेरिसा ने पोस्ट में लिखा, “मैं एक ऐसी दुनिया में अपना व्यक्तिगत धर्म दिखाना चाहती हूं जहां आज़ादी किसी बेहद क़ीमती चीज़ जैसी दुर्लभ होती जा रही है.”

मेरिसा ने बताया कि वो मई में तीन दिन के लिए येरूशलम गई थीं. संयोग से येरूशलम का 70वां स्थापना दिवस मई में ही था और इसी महीने यहां अमरीकी दूतावास खुलने पर विवाद भी हुआ था.

ये पहला मौका नहीं है जब मेरिसा पापेन नाम की इस मॉडल के फ़ोटोशूट पर विवाद हो रहा है.इससे पहले उन्होंने मिस्र के एक प्राचीन मंदिर के अंदर न्यूड फ़ोटोशूट करवाया था.

इस पिरामिड्स में शूट करने ने के लिए एक गार्ड को घूस दी गई. लेकिन फिर सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने उन्हें लक्सर के एक प्राचीन मंदिर में कपड़े खोलते देखा तो तुरंत पुलिस बुलाई गई.जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया था बाद में  जमानत पर छोड़ा गया.

मेरिसा दुनियाभर के 50 देशों में इस तरह का शूट करवा चुकी हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button