Hindi

पांड्या की इस नई दुल्हन केआगे विराट की अनुष्का भी लगती हैं फीकी

भारतीय क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली की शादी की चर्चा  हर कहीं बड़े जोर शोर से चल रही है. विराट नें  दिल्ली के बाद हालही में मुंबई में  अपनी शादी का दूसरा सबसे बड़ा ग्रैंड रिसेप्शन दिया जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई बड़ी और मशहूर हस्तियों नें शिरकत की। लेकिन इसी बीच हालही में क्रिकेट का एक और सितारा शादी के बंधन में बंधा है ये सितारा कोई और नही बलकी भारतीय टीम के आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई कुणाल पंड्या हैं।

27 दिसम्बर को  हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कुणाल पांड्या अपनी लेडी लव पंखुड़ी के साथ शादी के बंधन में बंध गए  खास बात तो यह है कि कुणाल कि इस खूबसूरत पत्नी को देखने के बाद आप विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा कि खूबसूरती को एक दम भूल जाएंगे।

कुणाल और पंखुड़ी काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे जिसके बाद दोनों ने आखिरकार शादी कर ली। गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या के भाई कुणाल एक स्पिन बॉलर के साथ-साथ एक बेहतरीन आलराउंडर भी हैं। कुणाल मुंबई इंडियन्स टीम के लिए खेलते हैं. 2017 की आईपीएल की जीत की ट्राफी का पूरा क्रेडिट इन दोनों भाईयों को ही जाता है।

कुणाल ने शादी से पहले अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाया है जिसे कुणाल के फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।  फोटोशूट में कुणाल और पंखुरी की जोड़ी एक दम मेड फॉर इच अदर लग रही है।

शादी के बाद ली गई इस तस्वीर में अपने पति कुणाल और देवर हार्दिक के साथ पंखुड़ी बेहद प्यारी लग रहीं हैं।

शादी से पहले कराए गए प्री वेडिंग फोटोशूट में पंखुड़ी और कुणाल दोनों एक दूसरे के साथ कई तरह के पोज़ देते दिखे ।

इतना ही नही कुणाल और पंखुड़ी दोनों नें कई तस्वीरों क्रिकेट के लुक में भी फोटोशूट कराए जो बेहद खूबसूरत है।

Show More

Related Articles

Back to top button