Hindi

जानिए क्यों इस अभिनेता नें गरीबों को दान कर दी अपनी करोड़ों की संपत्ती बन गया आम आदमी

बॉलीवुड में अपने दमदार और बेहतरीन अभिनय से हर किसी के दिलों पर राज करने वाले सीनियर एक्टर नाना पाटेकर रील लाइफ में ही नही बलकी रियल लाइफ में भी एक नेक दरियादिल इंसान हैं इतना ही नही नाना गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। अगर आप किसी को दान देंगें तो कुछ हद तक बॉलीवुड में भी ऐसे कई सितारे हैं जो समय -समय पर चैरिटी करते रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की नाना पाटेकर इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिन्होनें अपनी पूरी जायदाद और कुल कमाई का 90 प्रतिशत हिस्सा गरीबों को दान में दिया ।

आज की आवाज़, अंकुश, प्रतिघात, तिरंगा, क्रांतिवीर जैसी फिल्में करने वाले नाना हमेशा ही समाज सेवा के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए जाने जाते रहे हैं।  आपको याद होगा  बीते साल महाराष्ट्र लातूर में  सूखा पड़ा था जिसकी वजह से कई किसानो ने आत्महत्या की थी किसानों की इतनी बड़ी तादात में आत्महत्या देख नाना पाटेकर काफी दुखी हुए थे इसी वक्त नाना नें एक ऐसा फाउंडेशन बनाया था जिसके जरिए वो  अाज भी सभी जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहे हैं।

नाना उन चुनिंदा सितारों में हैं जो बोलने में दिखावे में नही बलकी करने में यकीन रखते हैं। बीते साल नाना नें खुद लातूर जाकर हर एक उस किसान परिवार की मदद के लिए 15000 रूपए दिए जिन्होनें कर्ज और सूखे से परेशान होकर आत्म हत्या कर ली थी। इन किसानों की संख्या तकरीबन 162 रही।

यही नही नाना की सामाजिक संस्था महाराष्ट्र के 700 से ज्यादा सुखा ग्रसित क्षेत्रों के लिए जलाशय बनवा रही है ,नाना के फाउंडेशन में उनकी मदद करने के लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी सामने आए आमिर नें 22 करोड़ रुपए इन नदियों को आपस में जोड़ने की योजना के लिए दिए हैं नाना की इस पहल का सम्मान करते हुए लोगों नें तकरीबन 80 लाख रूपए नाना की इस फांउडेशन में दिए। नाना एक वन बीएचके के घर में अपनी मां के साथ रहते हैं और एक आम इंसान की तरह जिंदगी जी रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button