Hindi

नही होगी अनिका शिवाय की शादी, शिवाय की जिंदगी में लौटा उनका पहला प्यार जानें

स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज़ में काफी सारे ड्रामे के बाद आखिरकार वो घड़ी आ रही थी जब शिवाय और अनिका के फैंस अपने इस फेवरेट लव बर्ड्स को एक बार फिर शादी के बंधन में बंधता देखेंगें गौरतलब है की अनिका और शिवाय की पहली शादी जिस परस्थिति में हुई थी उसका दोनों की जिंदगी में कोई महत्व नही था शिवाय की मां समेत अनिका को शिवाय से अलग करने के लिए कई लोगों नें हर तरह की कोशिश की।

लेकिन इसके बाद भी आखिरकार दोनों को उनका प्यार मिल ही गया था और शिवाय अनिका से शादी करने ही वाले कि इसके पहले किस्मत नें दोनों की जिंदगी में एक नया तुफान ला दिया है। बता दें की शिवाय की जिंदगी में उनका पहला प्यार बनकर एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस हैं प्रतिभा तिवारी।

टीवी एक्ट्रेस प्रतिभा तिवारी इससे पहले स्टार प्लस के सीरियल साथ निभाना साथिया में नज़र आ चुकी हैं प्रतिभा साथ निभाना साथिया टीवी शो में नैया का किरदार निभाती दिखाई दीं थीं इश्काज़ में प्रतिभा शिवाय की एक्स गर्लफ्रेंड के किरदार में दिखाई देंगीं जो पेशे से मॉडल हैं। इस नई एंट्री से शिवाय और अनिका की जिंदगी में कौन सा तुफान आता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

ज्ञात हो की हालही में प्रतिभा तिवारी के अलावा शो में अविनाश मिश्रा की भी नई एंट्री हुई है। शो में इन दोनों किरदारों के एक साथ शामिल होने के बाद ओबेरॉय मेंशन में कैसा हंगामा मचेगा और अनिका अपने जासूसी दिमाग से अपने पति और परिवार को कैसे इस आने वाले तुफान से बचाती हैं ये तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा।

आपको बता दें की स्टार प्लस का ये शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए अनिका और शिवाय की नोक झोक और दोनों की क्यू्ट कैमेस्ट्री युवाओं के बीच काफी पसंद की जा रही है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button