Hindi

देखें इंटरनेट पर पोस्ट हुई पहली तस्वीर से लेकर पहले वीडियो और पहली वेबसाइट के बारे में

हमेशा से इंसान की सबसे पहली और बुनियादी जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान था लेकिन आज के इस युग में इन बुनियादी सुविधाओं के साथ इंटरनेट हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गया है बिना इंटरनेट के आज के जमाने में जिंदगी नामुमकिन लगने  लगती है यही वजह है की आजकल हर वर्ग के लोग युवा से लेकर बड़े बुजुर्ग हर कोई इंटरनेट से लगातार जुड़ा हुआ है। फेसबुक से लेकर वॉट्सअप,इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट पर हम सभी काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की इंटरनेट पर पहली तस्वीर कब किसने और कैसे पोस्ट की थी, इंटरनेट पर आया पहला वीडियो कौन सा था, पहला ट्वीट कब और किसने किया था। इंटरनेट पर आने वाली पहली वेबसाइट से लेकर पहला स्पेम तक आइए जानते हैं इन सभी के बारे में।

इंटरनेट पर भेजा गया पहला ईमेल

आजकल ईमेल के बिना कोई काम नही होता औपचारिक बातचीत का सबसे बेहतरीन तरीका ईमेल है यही वजह है की ईमेल का इस्तेमाल हर कहीं औपचारिक कामों के लिए किया जाता है। आप जानते हैं की दुनिया का पहला ईमेल 1971 में रे टॉमलिंसन नें ईमेल टेस्टिंग के लिए भेजा था रे टॉमलिंसन नें यह ईमेल पास में रखे कम्यूटर पर ही भेजा था।

ये है इंटरनेट पर आने वाला पहला स्पैम मेल

इंटरनेट पर भेजा गया पहला स्पैम मेल 3 मई 1978 को अर्पनेट के जरिए 393 लोगों को भेजा गया था।

1991 में बनी थी दुनिया की पहली वेबसाइट वर्ल्ड वाइड वेब दुनिया की इस पहली वेबसाइट के अविष्कारक टिम बर्नर्स ली थे

2006 में ट्वीटर पर हुआ था पहला ट्वीट

सबसे पॉपुलर सोशल साइट ट्वीटर को शुरू हुए जल्द 12 साल पूरे होने वाले हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की ट्वीटर पर किया जाने वाला पहला ट्वीट साल 2006 में 22 मार्च के दिन ट्वीटर के, को -फाउंडर जैक डोर्सी नें किया था जैक डोर्सी के इस ट्वीट पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा ट्वीट आ चुके हैं।

ये है इंटरनेट पर आने वाली पहली तस्वीर

इंटरनेट पर पोस्ट की गई पहली फोटो के बारे में तो शायद आप जानते होंगें कॉमेडी शो पैरोडी ग्रूप की यह पहली तस्वीर साल 1992 में वेब पर टिम बर्नर्स ली ने पोस्ट की थी।

1990 में आया था दुनिया का पहला सर्च इंजन

1990 में इंटरनेट का पहला सर्च इंजन आया था जिसका नाम google नहीं बलकी Archie Query Form है इस सर्च इंजन को 1990 में Alan Emtage ने डिजाइन किया था।

यूट्यूब पर पोस्ट किया गया पहला वीडियो

यूट्यूब पर पहला वीडियो यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को पोस्ट किया था।

फेसबुक पर पहला लॉगिन

फेसबुक पर पहला लॉगिन फेसबुक के को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के रूम मेट Arie Hasit नें किया था ऐरिस बाद में यहुदियों के धर्म गुरू बन गए।

Show More

Related Articles

Back to top button