Hindi

तनुश्री दत्ता मामले में पहली बार नाना पाटेकर ने मीडिया को दी सफाई- ‘जो झूठ है, झूठ ही है’

तनुश्री दत्‍ता के गंभीर आरोपों पर नाना पाटेकर पहले भी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अपनी बात कह चुके हैं. अब उन्‍होंने एक बार फिर मीडिया से बातचीत की और तनुश्री को “झूठा” करार दिया.

नाना ने कहा, “जो झूठ है, वो झूठ ही है.” इससे पहले नाना कह चुके हैं कि वे जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं और 7-8 अक्‍टूबर को जब मुंबई लौटेंगे तो हर एक सवाल का जवाब देंगे और पूरा सच मीडिया को बताएंगे.

 

तनुश्री के छेड़छाड़ के आरोपों पर नाना ने कहा था, ”यह आप पर है कि आप किस बात पर भरोसा करना चाहते हैं. क्या आपको लगता है कि मैं इतना गंदा इंसान हूं? क्या लोग मेरे बारे में कुछ भी नहीं जानते. मुझे मेरे अच्छे चरित्र को साबित करने की जरूरत नहीं है.”

 

“मैं फिल्मों में ज्यादा डांस नहीं करता, तो मैं किसी से कुछ भी अश्लील स्टेप के लिए क्यों कहूंगा. ऐसी स्थ‍िति में या तो मैं इन सब आरोपों से इनकार करके कह सकता हूं कि वह (तनुश्री) झूठ बोल रही हैं या फिर मेरी इमेज खराब करने के लिए उन्हें कोर्ट में घसीट सकता हूं. इसके अलावा मैं कर भी क्या सकता हूं? लेकिन मैं वापस आकर सारी बातें करूंगा. उम्मीद है कि लोग उससे पहले किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे

Show More

Related Articles

Back to top button