टीवी के ‘राम’ और ‘सीता’ पर FIR, फिल्मो में काम दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप, जाने पूरी खबर.
रामायण से फेमस हुए एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी वाइफ देबलीना बैनर्जी, दोनों ने रामायण में राम और सीता की भुमिका निभाई थी, इन दोनों पति पत्नी पर एक शख्स ने उसके साथ ठगी का आरोप लगाया है, गुरमीत चौधरी के खिलाफ राजस्थान के नोखा में मामला दर्ज कर गया है, गुरमीत और उनकी पत्नी देबलीना को इसकी जानकारी तब लगी जब पुलिस ने उन्हें थाने में हाजिर होने का समन भेजा,
शिकायतकर्ता का आरोप है कि गुरमीत और देबलीना ने उसे बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपए लिए और बाद में मुकर गए.
हालांकि, गुरमीत ने इस मामले में ट्वीट कर ये बताया है कि कोई उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है, गुरमीत ने इस मामले की जानकारी मुंबई पुलिस में भी दी है.
since March n #FIR is done @MumbaiPolice to track down something dicey that is happening . From threat of murder/suicide/money laundering everything zeroing down to few names/num tracked. Now news articles started picking up for bullshit news. NO HELP.#mumbaipolice #dissapointed pic.twitter.com/htscdkWgoA
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) June 4, 2018
मामले की तहकीकात कर रही राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता का दावा है कि उसकी दोस्ती गुरमीत और देबलीना से फेसबुक पर हुई थी और फोन पर भी कई बार बातें हुई. गुरमीत और पत्नी देबिलिना ने इस बात का उसे भरोसा दिलाया था कि वो उसे फिल्मो में काम दिलवाएंगे.
We are providing tweets mails numbers names receipt nd videos ( evidence to track the fraud). But all in vain. Different name bank receipts and dubbed video @gurruchoudhary doing rounds to now news articles. #nohelp @MumbaiPolice https://t.co/RrSnbM9N6Y
— debina bon choudhary (@imdebina) June 4, 2018
फिर अलग-अलग डेट पर पैसे डालने को बोला. जब उसने पैसा डाल दिया तो दोनों ने उसका फोन रिसीव करना बंद कर दिया.
गुरमीत को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली उन्होंने मुंबई पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में गुरमीत ने कहा है कि वो ऐसे किसी शख्स को नहीं जानते जिसने उनके खाते में पैसे डाले हैं,
A law abiding citizen of my country and have full faith in the law and order and the judiciary. Faking scamming morphing laundering with us actors should not be easy because our life is open to public! Help!! @MumbaiPolice. Also pl #media pl wait b4 u pick up random stories.
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) June 4, 2018
उन्हें शक है की कुछ लोगों ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया है, गुरमीत ने ट्वीट कर बताया कि उनकी शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.