Hindi

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी नें शेयर की बेटे रियांश की तस्वीर सोशल साइट पर पिक्चर हुईं वायरल

कसौटी जिंदगी की प्रेरणा के किरदार से घर-घर की चहेती बनी श्वेता नें बीते साल 27 नवंबर को बेटे को जन्म दिया ।  आपको बता दें की रियांश से पहले श्वेता की एक 15 साल की बेटी भी हैं । श्वेता की बेटे रियांश के साथ ये उनकी पहली तस्वीर है जिसे श्वेता नें इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया है ।

श्वेता नें अपने बेटे रियांश की पिक्चर सोशल साइट पर पोस्ट करते हुए लिखा खुशियां मेरे आस-पास हैं । अभिवन और श्वेता के बेटे रियांश से पहले श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी पलक हैं जो अभिनव और श्वेता के साथ ही रहती हैं । खबरों की मानें तो पलक नें ही श्वेता को अभिनव के साथ दूसरी शादी के लिए मनाया था ।

श्वेता के बेटे रियांश और उनके साथ इस तस्वीर में टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी नजर आ रही हैं ,  आपको बता दें की श्वेता और शिवांगी एक साथ  &tv के शो बेगूसराय में नजर आ चुकी हैं ।

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी कसौटी जिंदगी के अलावा कॉमेडी सर्कस का नया दौर, बिग बॉस सीज़न 4 और बेगूसराय जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं श्वेता बिग बॉस 4 की विनर भी रह चुकी हैं।

छोटे पर्दे के अलावा श्वेता कई भोजपूरी फिल्मों की हिरोइन भी रह चुकी हैं । भोजपूरी फिल्मों और हिंदी टीवी सीरियल के अलावा श्वेता मदहोशी , आबरा का डाबरा, बेनी एंड बबलू , बिन बुलाए बाराती, मिले न मिले हम जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं ।

श्वेता तिवारी का एक्टिंग करियर काफी अच्छा और कामयाब रहा, लेकिन अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनकी पर्सनल लाइफ में उन्हें कई दुखों का सामना करना पड़ा । श्वेता नें टीवी एक्टर राजा चौधरी के साथ 18 साल की उम्र में शादी की थी लेकिन श्वेता और राजा की शादी ज्यादा समय तक टिक नही पाई और 6 साल बाद श्वेता और राजा का तलाक हो गया ।

इसके बाद साल 2013 में श्वेता नें टीवी एक्टर अभिनव कोहली के  साथ शादी की इस शादी की सबसे खास वजह ये रही की अभिनव के साथ शादी के लिए श्वेता की बेटी पलक नें उन्हें मनाया ।

खबरों की माने तो पलक अभिनव के दिल के बेहद करीब हैं । फिलहाल श्वेता अपने छोटे साहब जादे के साथ वक्त गुजार रही हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button