Hindi

जानिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की ज़िंदगी से जुड़े 10 दिलचस्प किस्से

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 6 जुलाई को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं रणवीर सिंह बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिन्हें दर्शक सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए ही नही बलकी उनके अलग अंदाज के लिए भी जानते हैं रणवीर सिंह अपने शॉकिंग स्टेटमेंट्स से अपने फैंस को दिवाना बना देते हैं जानिए रणवीर सिंह की जिंदगी से जुड़े ऐसे दिलचस्प किस्से जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

1-पेरिस म्य़ूजियम में ऱणवीर सिंह का मोम का पुतला बनाया गया

फिलहाल रणवीर अपने इस जन्मदिन के मौके पर पेरिस गए हुए हैं जहां रणवीर का मोम का पुतला बनाया गया है रणवीर पेरिस के म्यूज़ियम में जाकर वो पुतला देखेंगे इसी के साथ ही रणवीर शाहरूख खान, लियोनार्डो द कार्पियो और एंजलीना जॉली जैसे सितारों के मोम के पुतलों के साथ इस म्यूज़ियम में शामिल हो गए हैं।

2-रणवीर सिंह नें बदला अपना नाम

बहुत कम लोग रणवीर सिंह का असली नाम जानते हैं जी हां आपके इस चहेते सुपर स्टार का नाम रणवीर सिंह बलकी रणवीर सिंह भवनानी है रणवीर नें अपने नाम से भवनानी सरनेम इस लिए हटा दिया क्योंकि रणवीर सिंह को लगा की ये नाम काफी लंबा है इसी लिए रणवीर नें अपने नाम से भवनानी हटा दिया । यहां तक की फिल्मों में आने से पहले रणवीर अपना नाम बदलना चाहते थे क्योंकि उनका नाम रणवीर था और ये नाम रणवीर कपूर की तरह सुनाई देता हालाकि बाद में रणवीर नें अपने इस नाम बदलने के इरादे को छोड़ दिया ।

3-कॉपीराइटर के तौर पर शुरू किया अपना करियर

क्या आप जानते हैं की बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपना करियर शुरू करने से पहले रणवीर एक एड एजेंसी में कॉपीराइटर के पद पर काम कर चुके हैं रणवीर नें फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया लेकिन बाद में एक्टिंग का कीड़ा उनके अंदर इस कदर घुस गया की रणवीर नें डायरेक्शन छोड़ एक्टिंग में आना बेहतर समझा ।

4- फिल्मों से पहले रणवीर नें नही किया कोई भी म्यूज़िक वीडियो ना ही कोई एड फिल्म की ।
5- अपनी मां के बेहद करीब हैं रणवीर अपने हर फैसले में लेेते हैं मां की राय

पर्दे पर हमेशा बिंदास एक्टर की छवी रखने वाले रणवीर सिंह सबसे ज्यादा अपनी मां के करीब हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े हर फैसले में अपनी मां की राय लेते हैं।

6-रणवीर  सिंह का कपूर कनेक्शन

आपको जानकर हैरानी होगी की रणवीर सोनम कपूर के ममेरे भाई लगते हैं जी हां सोनम कपूर की मां और रणवीर के पिता रिश्ते में भाई बहन लगते हैं।

7-बैंड बाजा में काम करने से पहले रणवीर नें रिजेक्ट की तीन फिल्में

रणवीर सिंह नें यशराज की फिल्म बैंड बाजा बारात से पहले तीन फिल्मों के ऑफर इस लिए ठुकरा दिए क्योंकि रणवीर को छोटे मोटे रोल नही करने थे वो लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करना चाहते थे।

8- रणवीर सिंह को एक्स रेटेड मैग्ज़ीन के कलेक्शन रखना काफी पसंद है।

रणवीर जहां भी जाते हैं फिर चाहे वो देश-विदेश के टूर हों या शूटिंग रणवीर एक्स रेटेड मैग्ज़ीन खरीदना नही भूलते।

9-रणवीर एक्टिंग के अलावा एक अच्छे रैपर भी हैं और कुछ प्रोजेक्ट के लिए रैप भी कर चुके हैं

रणवीर सिंह नें बॉलीवुड में फिल्मों के अलावा कुछ रैप सांग भी गाए चिंग्स चाइनिस देशी चाइनिस जैसे ऐड के लिए रणवीर नें खुद रैप किया है।

10 – अहाना देओल थीं रणवीर सिंह का पहला क्रश

हेमा मालिनी की बेटी और ईशा देओल की बहन अहाना देओल थीं रणवीर का पहला प्यार दोनों कॉलेज के दिनों में एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिल्मों में आने से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया हालाकि रणवीर सिंह और अहाना देओल आज भी बेहद अच्छे दोस्त हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button