ActressNews & GossipTellywood
अपनी प्रेगनेंसी को क्यों छुपा रहीं हैं संध्याा बींदणी ?

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बाद जल्दी ही मां बनने वाली हैं एक और टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह
स्टारप्लस के शो दिया और बाती हम से घर- घर की चहेती बहु बनी संध्या राठी उर्फ़ दीपिका सिंह की जिंदगी में जल्द ही आने वाला है नन्हा मेहमान । दीपिका नें हालही में अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर पोस्ट की हैं जिसमें दीपिका के लुक और ढीले –ढाले कपड़ों को देख कर अंदाज़ा लगाया जा रहा है की दीपिका जल्द ही खुशखबरी सुना सकती हैं ।
Also read :-Diya Aur Baati Hum Actress Deepika Singh Fined By The Producers Of The Show!
दीया और बाती हम के ऑफ एयर होने के बाद दीपिका फिलहाल अपने डॉयरेक्टर पति रोहित राज गोयल के साथ छुट्टियां बिता रहीं हैं । हाल ही में दीपिका की बहन अनामिका से जब दीपिका की प्रेगनेंसी के बारे में मीडिया नें सवाल किया तो उन्होनें इसे महज़ अफवाह बताया लेकिन दीपिका की ये तस्वीरें तो कुछ और ही बयां कर रहीं हैं । अपने पति के साथ छुटिट्यां एन्जॉय करने के बाद दीपिका 21 जनवरी को वापस लौटेंगी ।
यंहा पर दीपिका से जुड़ी एक और बात आपको बता दें की दीपिका जल्द ही अपने पति की वेब सीरीज़ द रियल सोलमेट में नज़र आएंगी ।
इस वेब सीरीज़ में दीपिका का बेहद ही अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा ।
ज्ञात हो की दीपिका और रोहित की शादी साल 2014 में उस दौरान हुई थी जब रोहित स्टार प्लस के शो दिया और बाती हम की निर्देशन कर रहे थे ।