Hindi

जानिए कैसी है भाभीजी घर पर हैं के सक्सेना जी की रियल लाइफ

एंड टीवी के शो भाभी जी घर पर हैं के अनोखे लाल सक्सेना जी को शो में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है कई लोग अनोखे लाल सक्सेना के किरदार की वजह से ही इस शो को देखते हैं शो में तो आप ये बात जान चुके हैं की सक्सेना करंट के झटके लेते हैं और मार खाने से ही उनका पेट भरता है उन्हें खुशी मिलती है इतना ही नही अनोखे लाल सक्सेना का किरदार दिनोदिन काफी पॉपुलर हो रहा है। बहरहाल शो में तो आप सक्सेना जी के किरदार को काफी करीब से जानते हैं लेकिन क्या आप सक्सेना की असल ज़िंदगी के बारे में जानते हैं।

सक्सेना का असली नाम सानंद वर्मा है सानंद भले ही आज टीवी स्क्रीन पर अपने दमदरा किरदार से लाखों दिलों के चहीते बने हैं लेकिन उनकी असल जिंदगी सक्सेना जी की तरह शांत और हंसमुख नही रही, सानंद वर्मा भले ही आज स्टार हैं लेकिन ये स्टारडम उन्हें आसानी से नही मिला बलकी इसके लिए सानंद वर्मा नें कई सालों तक कड़ी मेहनत की है। आपको बता दें की अनोखे लाल सक्सेना उर्फ सानंद वर्मा नें महज़ 8 साल की छोटी सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया।

उन्हें बचपन से ही पढ़ाई का काफी शौक था लेकिन काम की वजह से उन्हें पढ़ाई करने में भी काफी मुश्किलें पर सानंद वर्मा नें हार नही मानीं और काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी की।

सानंद को उनके पिता का भी सहारा नही मिल सका क्योंकि उनके पिता जो भी काम करते वो कभी आसानी से पूरा नही होता था। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सानंद कहते हैं उन्होनें इस किरदार को करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की। लोगों को इस बात का यकीन दिलाने के लिए असल ज़िंदगी में भी ऐसे पागल होते हैं जो फटके पड़ने पर खुश होते हैं। बहरहाल सानंद वर्मा नें कहा उन्हें खुशी है की उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और वो इसके लिए दर्शकों के शुक्रगुज़ार भी हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button