Hindi

क्यों प्राभास नें साहो में सोनम को रिजेक्ट कर थामा अनुष्का का हांथ जाने वजह

प्रभास -अनुष्का की फिल्म साहो की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है प्रभास हालही में यूएस में अपनी छुट्टियां बिताकर वापस भारत लौटे हैं और आते ही अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की प्रभास की इस फिल्म में प्रभास के साथ अनुष्का को नही बल्की बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को लिया गया था ।

प्रभास और अनुष्का की फिल्म बाहुबली 2 के साथ ही प्रभास की तमिल एक्शन फिल्म साहो का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया था 120 करोड़ के बजट की इस फिल्म में फिल्मेकर्स को प्रभास के अपोज़िट बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पसंद आईं थीं सोर्सेस की मानें तो सोनम को फिल्म के लिए फाइनल भी कर लिया गया था लेकिन फिर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही अचानक सोनम की जगह फिल्म में बाहुबली की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी को ले लिया गया ।

खबरों की मानें तो फिल्म में सोनम की जगह अनुष्का को लिए जाने का सुझाव खुद प्रभास नें फिल्मेकर्स को दिया था जिसके बाद ही अनुष्का को साहो के लिए कास्ट किया गया ये फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी ।

अनुष्का और प्रभास दोनों ही साउथ के सुपर स्टार हैं अनुष्का जहां साउथ की सबसे मंहगी हिरोइन हैं वहीं प्रभास की पॉपुलेरिटी भी साउथ समेत बॉलीवुड में भी काफी ज्यादा है अनुष्का और प्रभास को एक साथ देखना फैंस की पहली पसंद है दोनों के बीच की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही नही बल्की ऑफ स्क्रीन भी अक्सर देखने को मिलती है साथ ही  दोनों बेहद अच्छे दोस्त भी हैं अब इतनी सारी समानताएं होने के बाद इस बात का अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल नही है की अनुष्का को फिल्म में कास्ट करने के पीछे उनके करीबी दोस्त प्रभास का हांथ है ।

बहरहाल अनुष्का और प्रभास के फैंस तो ये जानकर बेहद खुश हैं की वो एक बार फिर से बाहुबली की इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांस करते देखेंगे आपको बता दें की अनुष्का और प्रभास की ये फिल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button