Hindi

कैसी दर्दनाक मौत मिली सूर्यवंशम फिल्म की इस हसीना को जानिए

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म सूर्यवंशम को आपने कई बार टीवी स्क्रीन पर देखा होगा ! सेट मैक्स  चैनल पर अक्सर रविवार को सूर्यवंशम प्रसारित की जाती है। आपने भी इस फिल्म को अब तक कम से कम 4 से 6 बार तो अमूमन ही देखा होगा  फिल्म में अमिताभ बच्चन के ठाकुर भानूप्रताप सिंह के किरदार और हीरा डबल रोल में दर्शकों नें काफी पसंद किया अमिताभ के साथ फिल्म में उनकी पत्नी ‘राधा सिंह’ का निभाने वाली साउथ की एक्ट्रेस सौंदर्या के राधा वाले किरदार को भी खूब पसंद किया गया। सूर्यवंशम भले ही बॉलीवुड में सौंदर्या की पहली फिल्म रही लेकिन सौंदर्या दक्षिण भारतीय फिल्मों की सबसे चर्चित हिरोइन रहीं।अमिताभ और सौंदर्या की फिल्म सूर्यवंशम'(1999) रिलीज हुई फिल्म की कहानी बेहद खूबसूरत थी लेकिन इसके बाद भी फिल्म बॉक्स पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन फ्लॉप होने के बाद भी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज़ के कुछ सालों बाद ही इस प्यारी सी एक्ट्रेस की मौत हो गई  उस वक्त  सौंदर्या महज़ 31 साल की थीं और मां बनने वाली थीं। सौंदर्या की मौत इस तरह से हुई की आखिरी वक्त में परिवार वालों को उनकी शक्ल देखना भी नसीब नही हो सका। सौंदर्या नें महज़ 12 साल की उम्र में ही अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी अपने फिल्मी करियर के दौरान इस अभिनेत्री नें लगभग 114 फिल्मों में काम किया। सौंदर्या की मौत के बाद अगस्त 2004 में उनकी आखिरी फिल्म  कन्नड़ फिल्म ‘Apthamitra’ रिलीज हुई जो इत्तेफाक से उनके करियर की भी आखिरी फिल्म रही।

चुनाव प्रचार के लिए जाते वक्त हुआ हादसासौंदर्या की मौत  17 अप्रैल 2004 में एक प्लैन क्रैश के दौरान उस वक्त हुई जब सौंदर्या बीजेपी और तेलुगु देशम पार्टी के गठबंधन सरकार के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए जा रहीं थीं करीमनगर जा रही सौंदर्या नें 11.05 पर फोर सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट से बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से जैसे ही उड़ान भरी और 100 फीट उंचाई पर जैसे ही विमान पहुंचा विमान अचानक से क्रैश हो गया।इस विमान में सौंदर्या के अलावा, उनके भाई अमरनाथ,समेत 4 लोग मौजूद थे विमान के पायलट समेत सभी की मौत हो गई।

  फिल्म निर्माता के सामने खुदको एक्सपोज़ ना करने की रखी थी शर्त

अपनी मौत से कुछ सालों पहले सन 1998 में एक इंटरव्यू के दौरान सौंदर्या नें इस बात का खुलासा किया था कि वो हमेशा से एक्टिंग में आना चाहती थीं लेकिन उन्हें  खुदको एक्सपोज़ नही करना था फिल्मेकर की बेटी सौंदर्या को पहला ब्रेक उनके पिता के फिल्म निर्माता दोस्त ने दिया था एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद सौंदर्या नें फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू किया।

मौत के बाद  सौंदर्या को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्डगौरतलब है कि साल 2004 में मौत के बाद सौंदर्या को कन्नड़ फिल्म ‘Apthamitra’ के लिए फिल्मफेयर (साउथ) का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था।
इसी के साथ ही आपको ये भी बता दें कि इसके पहले सौंदर्या पांच बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी थीं।
‘सूर्यवंशम’ रही जीवन की पहली और आखिरी हिंदी फिल्म

सौंदर्या और अमिताभ की जोड़ी को पहली बार में ही लोगों नें काफी पसंद किया वैसे आपको बता दें की साउथ की इस कामयाब एक्ट्रेस को इससे पहले भी बॉलीवुड में कई रोल मिले थे लेकिन सौंदर्या को कोई भी रोल पसंद नही आया था जिसके चलते उन्होनें बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया

Show More

Related Articles

Back to top button