Hindi

कृतिका कामरा को टक्कर देंगी एकता कपूर की ये चंद्रकांता

 

लाइफ ओके पर पॉपुलर टीवी शो चंद्रकांता एक बार फिर शुरू होने जा रहा है निखिल सिन्हा चंन्द्रकांता को एक बार फिर दर्शकों के बीच ला रहे हैं निखिल की चंद्रकांता में कितनी मोहब्बत है फेम कृतिका कामरा फीमेल लीड के रूप में दिखाई देंगी । कुछ समय पहले ही लाइफ ओके पर इस अपकमिंग सीरियल का प्रोमों रिलीज़ किया गया है । वहीं चंद्रकांता का किरदार निभा रहीं कृतिका को टक्कर देने एकता कपूर की चंद्रकांता भी जल्द ही छोटे पर्दे पर एंट्री ले रही हैं।

 

 

जी हां कलर्स पर जल्द ही एकता कपूर का नया शो चंद्रकांता शुरू होने जा रहा है जिसमें चंद्रकांता का रोल टीवी की चहेती एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा निभाएंगी ।

 

एक लीडिंग एंटरटेंमेंट वेबसाइट की खबरों के मुताबिक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूज़ा कृतिका कामरा को कड़ी टक्कर देंगी ।

गौरतलब है की क्रिस्टल डिसूज़ा फिलहाल ज़ी टीवी के शो ब्रह्मराक्षस में रैना का किरदार निभा रही हैं क्रिस्टल का ये शो इसी महीने ऑफ एयर हो रहा है ।

सोर्सेस की मानें तो एकता कपूर के इस शो के बाद बालाजी की टीम नें क्रिस्टल को चंद्रकांता के लिए एप्रोच किया है।  देवकी नंदन खतरी द्वारा लिखित नोबेल पर आधारित चंद्रकांता का प्रसारण लाइफ ओके और कलर्स से पहले दूरदर्शन, सोनी और सहारा वन पर किया जा चुका है ।

चंद्रकांता की वही पुरानी कहानी को एक नए फॉरमेट के साथ एकता कपूर एक बार फिर कलर्स पर लेकर आ रही हैं ।

बहरहाल एकता कपूर की चंद्रकांता और निखिल सिन्हा की चंद्रकांता पर कौन किस पर भारी पड़ता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि कृतिका और क्रिस्टल दोनों ही टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और दोनों के लिए ही चंद्रकांता का किरदार काफी चैलेंजिंग होने वाला है ।

एकता कपूर और बालाजी के साथ क्रिस्टल का काफी पुराना रिश्ता रहा है एकता कपूर के सीरियल किस देश में है मेरा दिल, एक हजारों में मेरी बहना है जैसे सीरियल में नज़र आ चुकीं क्रिस्टल ब्रह्मराक्षस के बाद जल्द ही चंद्रकांता में दिखेंगी ।

आपको बता दें की सोशल साइट पर क्रिस्टल काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फोलोविंग भी सोशल साइट पर काफी ज्यादा है ।

Show More

Related Articles

Back to top button