Hindi

कभी थी सलमान की पहली  हीरोइन, 25 साल से है गुमनाम,  नाम जानकर चौक जायेंगे आप

फिल्म इंडस्ट्री मे हर साल कई नये चेहरे आते है उन में से कुछ चेहरे अपनी पहचान बना लेते हैं तो कुछ  गुमनाम हो जाते हैं. ऐसी ही एक एक्टर्स थी जिसने सलमान खान के साथ डेब्यू किया. मगर आज सलमान कहाँ है और वो एक्टर कहाँ है आइये जानते हैं की आखिर कौन थी वो एक्ट्रेस

1988 में रिलीज हुई सलमान खान की डेब्यू फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं, यही वो फिल्म है जिससे सलमान खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. वहीं सलमान की हीरोइन का रोल एक्ट्रेस रेनू आर्या ने किया था. रेनू की भी ये पहली फिल्म थी. लेकिन आज रेनू कहां हैं और क्या कर रही हैं,  इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है

आपको बता दें की बीवी हो तो ऐसे में मैंन लीड में फारुख शेख और रेखा थे सलमान खान का इसमें नेगेटिव रोल था. और रेनू इसमें सलमान की बीवी बनी थी.इसके बाद  रेनू ने ‘चांदनी’, ‘बंजारन’ और ‘जंगबाज’ जैसी हिट फिल्मों में काम बावजूद इसके रेनू का बॉलीवुड करियर ‌सिर्फ 4 साल का रहा,  इसके बाद वो फिल्म इंडस्ट्री से लापता हो गईं, यहाँ तक की आज सभी सोशल मीडिया पर हैं फिर भी आप रेनू के बारे में कोई जानकारी नही मिल पाती है की आखिर वो कहाँ है

कुछ सालों पहले सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी एक बार रेनू से फ्लाइट में मुलाकात हुई थी सलमान ने कहा था कि रेनू उस वक्त इतनी बदल चुकी थीं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया था

कहने को तो रेनू ने सलमान खान, रेखा और फारुख शेख जैसे एक्टर्स के अलावा श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना तक के साथ काम किया, लेकिन रेनू को वो सफलता उन्हें नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी, जबकि इसी फिल्म से सलमान खान को बहुत बड़ा फायदा हुआ इसी फिल्म की बदोलत सलमान को “मैंने प्यार किया” फ़िल्म मिली जिसके बाद सलमान सुपरस्टार बन गये.

मगर रेनू चार फिल्मे  करने के बाद गायब हो गयी उनकी आखिरी फिल्म 1991 में आई थी जिसका नाम ‘बंजारन’ था. फिल्म फ्लॉप रही और इन 26 सालों से रेनू कहां हैं किसी को नहीं पता।

Show More

Related Articles

Back to top button