Hindi

ऐश्वर्या को खबर भी नही लगी कब फिल्माया गया उनके और संजय दत्त के बीच इंटिमेट सीन जानें

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन और एक्टर संजय दत्त की अप कमिंग फिल्म मलंग की शूटिंग भी अभी शुरू नही हुई थी की इसके पहले ही दोनों के इंटिमेट सीन की खबरें मीडिया की सुर्खियां बटोरने लगी हैं जी हां संजय दत्त और ऐश्वर्या की लव स्टोरी आपने  साल 2005 में आई फिल्म शब्द में देखी होगी और अब फिल्म निर्देशक आरंभ सिंह नें कुछ समय पहले ही मीडिया को दी गई जानकारी में ये बात कही थी की संजय दत्त की ये ख्वाइश है उनकी अगली फिल्म में ऐश्वर्या उनकी लीड हिरोइन हों खबरों की मानें तो इस फिल्म में ऐश्वर्या और संजय के बीच कई इंटीमेट और बोल्ड सीन भी फिल्माए जाएंगे।

भूमि फिल्म के एसोसिएट डॉयरेक्टर रह चुके आरंभ सिंह नें संजय दत्त की इस अपकमिंग फिल्म मलंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया की मलंग एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी ज्यादातर शूटिंग बनारस और शिमला में शूट की जाएगी आरंभ नें इस दौरान इस बात का ज़िक्र भी किया की उनकी हमेशा से ख्वाइश है की वो संजय दत्त और ऐश्वर्या की वही केमेस्ट्री फिल्म में दिखाएं जो शब्द में देखी गई थी ।

संजय दत्त और ऐश्वर्या की फिल्म शब्द बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ खास कमाल नही दिखा पाई लेकिन दोनों की ज़ोरदार केमेस्ट्री को दर्शकों नें काफी पसंद किया और आरंभ मलंग में इसी केमेस्ट्री को एक बार फिर दोहराना चाहते हैं नई कहानी के साथ संजय नें भी फिल्म में ऐश्वर्या को कास्ट करने की ख्वाइश ज़ाहिर तो की है लेकिन ऐश्वर्या से जुड़े सूत्रों नें इस बात से इंकार किया है की संजय दत्त की इस अपकमिंग फिल्म में ऐश्वर्या को लिया गया है । वहीं फिल्म में इंटीमेट और बोल्ड सीन जैसी खबरों को भी महज़ अफवाह बताया है।

वैसे ऐश्वर्या संजय दत्त की इस फिल्म में काम कर भी सकती हैं इसकी एक वजह ये भी है की बच्चन परिवार में होने वाले किसी भी छोटे बड़े फंक्शन में संजय अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होेते हैं और संजय दत्त अभिषेक के भी काफी करीब हैं  हालाकि ऐश्वर्या मलंग में काम करने के लिए राज़ होती हैं या नही और अगर ऐश इस फिल्म को रिजेक्ट करती हैं तो फिल्म किस हिरोईन के खाते में आकर गिरती है ये सस्पेंस फिलहाल बना हुआ वैसे यहां पर एक बात आपको और बता दें की संजय दत्त की फिल्म मलंग की शूटिंग कुछ ही महीनों बाद दिसंबर में शुरू होने वाली है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button