Hindi

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

बॉलीवुड बेबो भले ही इस समय फिल्मों से दूर अपने बच्चे तैमूर के साथ वक्त बिता रहीं हैं लेकिन करीना आए दिन किसी ना किसी वजह से मीडिया की सुर्खियां बटोर ही लेती हैं  करीना फिलहाल अपनी बॉलीवुड फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग में बिज़ी चल रहीं हैं हालही में करीना नें कुछ फोटोज़ खिचवाईं जिसमें करीना पिंक कलर की शॉटन में दिख रहीं हैं करीना अपने पोज़ देने और फोटो खिचवाने में इस कदर खो गईं की उन्हें ये होश ही नही रहा की उनकी ड्रेस फिसल गई है।

करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के अलावा फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में बेबो डस्टी पिंक साटन ड्रेस में नजर आईं। इस बात में कोई शक नहीं है कि वो इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अब तक आपने इस डस्की पिंक ड्रेस में बॉलीवुड मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण को देखा होगा लेकिन करीना को इस ड्रेस में आपने पहली बार देखा होगा ।

करीना की ये ड्रेस पहले तो ठीक रही लेकिन फोटोशूट कराते समय अचानक से फिसल गई पर करीना ध्यान नही दे पाईं।

आपको बता दें की करीना की इस बेहद खूबसूरत ड्रेस को फैशन डिज़ाइनर तन्या घावरी ने डिज़ाइन किया था। इस ड्रेस के साथ करीना नें बेहद लाइट मेकअप किया था इसके साथ लाइट पिंक सेड की लिपस्टिक भी लगाई है।

ज्ञात हो की कुछ समय पहले ही करीना अपनी न्यूट्रिशियनिस्ट के वुक लॉंच के मौके पर पहुंची थीं जहां उन्होनें अपने नन्हें तैमूर के बारे में भी फैंस से काफी सारी बातें की थीं लाइव इंटरव्यू के दौरान करीना से जब एक फैंन नें सवाल किया की तैमूर स्टार किड हैं तो उनकी केयर किस तरह से की जाती है इस पर करीना नें मुस्कुराते हुए कहा था की तैमूर स्टार किड नही बल्की एक आम बच्चा है ।

Show More

Related Articles

Back to top button