Hindi

इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स में ज़ी टीवी के इस शो नें मारी बाज़ी बिग बॉस को पीछे छोड़ा जानिए कौन है किस पायदान पर

हर बार की तरह ही एक बार फिर से इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स की रिपोर्ट सामने आ चुकी है जी हां हम सभी को हर हफ्ते अपने पसंदीदा टीवी शो की टीआरपी रेटिंग्स का इंतज़ार रहता है सबसे ज्यादा इस बात का इंतज़ार होता है कि इस बार किस टीवी शो को कौन सी जगह मिली है और कौन सा शो हो गया है टीआरपी से बाहर। तो चलिए आपको बता देतें हैं एक बार फिर से टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस को पीछे छोड़ते हुए ज़ी टीवी का शो कुंडली भाग्य नंबर वन पर पहुंच गया है।

जी हां कुम कुम भाग्य का स्पिन ऑफ कुंडली भाग्य इस हफ्ते भी नंबर वन पर बना हुआ है । इसी के साथ ही ये शो टॉप 5 टीवी शोज़ में  पहले नंबर पर रहा

काफी लंबे समय बाद भी दर्शकों के दिलों में अभी और प्रज्ञा के लिए प्यार कम नही हुआ जी हां ज़ी टीवी के ही पॉपुलर शो कुम कुम भाग्य को मिली है नंबर 2 की जगह।

 

सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इस हफ्ते मिली है नंबर 3 की जगह आपको बता दें की काफी सालों से ये शो लगातार दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है।इन टॉप थ्री टीवी शोज़ के अलावा क्या हाल मिस्टर पांचाल, इश्कबाज़,सुपर डांसर चैप्टर 2 जैसे टीवी शोज़ भी टॉप 10 टीआरपी लिस्ट में शामिल है। महाकाली, इश्क में मरजावां, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे धारावाहिक भी टॉप 20 टीआरपी लिस्ट में शामिल हैं।

कलर्स के शो बिग बॉस के सीज़न 11 की टीआरपी की बात करें तो बीते हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते शो की टीआरपी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ी है। बीते हफ्ते बिग बॉस से हितेन तेजवानी घर से बेघर किए गए थे जिसकी जिम्मेदार शिल्पा शिंदे को बताया जा रहा था बहरहाल बिग बॉस में इस बार कौन घर से बेघर होता है जल्द ही इस बात का खुलासा भी होने वाला है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button