Hindi

इस ग्लैमर गर्ल के प्यार में पागल हो गए भारतीय तेज गेंदबाज़ लष्मीपति बालाजी

फिल्मी दुनिया और खेल जगत के सितारों के बीच अफेयर लिंक अप, ब्रेकअप की खबरें आए दिन मीडिया के गलियारों में गूंजती रहती हैं लेकिन इन्हीं सितारों के बीच ऐसे कुछ खास प्रेमी जोड़े भी मौजूद हैं, जो एक दूसरे के प्यार में इस कदर पागल हुए की फिर सात जन्मों के बंधन में बंधे बिना रह नही पाए। इन्हीं सितारों की लिस्ट में शामिल है भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी पति बालाजी का नाम ।

मीडिया की सुर्खियों से हमेशा दूर भागने वाले शर्मीले स्वभाव के बालाजी किसी हसीना के प्यार में बुरी तरह से पागल भी हो सकते हैं। ये बात जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन ये बिलकुल सच है, जी हां क्रिकेट की दुनिया के इस सितारे को कैसे हुआ एक ग्लैमर गर्ल से प्यार और फिर कैसे एक हो गए दो दिल जानिए ।

1-लव ऐट फर्स्ट साइट

अपनी धुआंधार गेंदबाज़ी से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को हराकर धूल चटा देने वाले बालाजी को चेन्नई की एक सुपर मॉडल प्रिया थलूर से प्यार हो गया ।चेन्नई के एक तमिल परिवार में 27 सितम्बर 1981 को जन्में बालाजी नें जैसे ही प्रिय को पहली बार देखा तो वो अपना होश खो बैठे और उन्हें पहली नज़र में ही प्रिया से कब प्यार हो गया उन्हें खुद पता ही नही चला ।

2. जब दोनों नें की पहली मुलाकात

बचपन से क्रिकेट की दुनिया में अपना मुकाम हासिल करने के ख्वाब देखने वाले बालाजी नें, साल 2009 में पहली बार प्रिया को देखा और उन्हें देखते ही पहली नज़र वाला प्यार हो गया। बालाजी नें उसी वक्त मन ही मन में ये तय कर लिया की, प्रिया ही उनके ख्वाबों की शहज़ादी हैं, और वो प्रिय से ही शादी करेंगें।

3-चार साल के अफेयर के बाद की शादी

चेन्नई में कई बड़े-बड़े ब्रांड्स और कई बड़े मॉडलिंग असाइमेंट्स कर चुकीं प्रिया को यकीन नही हो रहा था बालाजी उनसे पागलों की तरह प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।

बालाजी और प्रिय दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करने से पहले एक दूसरे के अच्छे दोस्त बनें प्रिया बालाजी के क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में उन्हें अक्सर चियर करने और उनकी हौसला अफज़ाई करने पहुंचतीं । 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों नें आखिरकार साल 2013 में तमिल रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली और हमेशा के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए ।

बालाजी नें क्रिकेट की दुनिया में साल 2003 में अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला कदम रखा और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला फिलहाल बालाजी वन डे क्रिकेट मैच से सन्यास ले चुके हैं।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button