Hindi

इश्कबाज़ एक्टर नकुल मेहता को अमिताभ बच्चन नें भेजा इमोशनल मैसेज़

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल इश्कबाज़ के शिवाय सिंह ओबेरॉय उर्फ नकुल मेहता को बिग बी अमिताभ बच्चन नें हालही में एक ऐसा इमोशनल लेटर भेजा जिसे पढ़कर नकुल बेहद भावुक हो गए ।

गौरतलब है की राजस्थान के रहने वाले नकुल टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं ।

नकुल और सुरभी की ऑन स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है । नकुल के पिता कमांडर प्रताप सिंह भारतीय सेना के ऑफिसर रह चुके हैं । नकुल के पिता का धन्यवाद करते हुए बिग बी अमिताभ बच्चन नें उन्हें एक पत्र लिखा जिसे नकुल नें अपने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है ।

https://www.instagram.com/p/BQjrQ_agHj_/

बिग बी अमिताभ नें नकुल के पिता को भेजे गए संदेश में लिखा है मेरे प्यारे प्रताप सिंह हमने इतिहास नही बनाया है बलकि इतिहास में हमे बनाया है । अगर हम इतिहास के बारे में नही जानते तो हम बिलकुल उस पत्ते की तरह हैं जिसे इस बात का पता ही नही है की वो पेड़ का हिस्सा था । दरअसल नकुल के पिता नें अमिताभ बच्चन को एक कॉफी टेबल बुक भेजी थी जिसमें राजपुताना और इतिहास से जुड़ी जानकारियों का गहराई से उल्लेख किया गया है ।

आपको बता दें की महानायक अमिताभ बच्चन ऐसे बॉलीवुड अभिनेता हैं जो 74 की उम्र में भी अपने काम को लेकर हमेशा एक्टिव रहते हैं अगर सोशल साइट की बात करें तो अमिताभ सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहते हैं ।

इतना ही नही बिग बी अमिताभ बच्चन समय समय पर बॉलीवुड कलाकारों के काम और फिल्मों की तारीफ करने से भी पीछे नही रहते । कुछ समय पहले ही बिग बी नें  बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, सुशांत सिंह राजपूत, और रणवीर सिंह जैसे एक्टर की एक्टिंग की तारीफ करते नज़र आए थे ।

आपको बता दें की इश्बाज़ एक्टर नकुल नें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत स्टार प्लस पर राजश्री प्रोडक्शन के सीरियल प्यार का दर्द है के साथ की थी ।

इश्कबाज़ में नकुल उर्फ शिवाय के अपोसिट अनिका का किरदार सुरभी चंदना निभा रही हैं बहरहाल सीरियल में इन दिनों अनिका की याददाश्त खोने का ड्रामा चल रहा है । शिवाय एख तरफ अनिका की याददाश्त वापस लाने की कोशिशों में लगे हैं वहीं दूसरी ओर टिया और श्वेतलाना अनिका की याददाश्त खोने का पूरा पूरा फायदा उठा रहे हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button