Hindi

इन एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड हैं विदेशी, कोई शादी को तैयार, कुछ का हो गया है ब्रेकअप

इंटरनेशनल सुपर स्टार प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनास के बीच अफेयर की चर्चा इन दिनों हर जगह है, इन दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के कमेंट भी उनके अफेयर की खबरों की सच साबित कर रहे हैं

हालांकि दोनों ने अभी तक मीडिया के सामने आकर अपने रिश्ते की बात को नहीं स्वीकारा, तो अभी तक इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो कोई जानता

केवल प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, उनसे पहले भी कई हीरोइनें विदेशी ब्वॉयफ्रेंड को कर चुकी हैं डेट

आइये जानते हैं की कौन कौन है वो देशी एक्ट्रेस जो जिन्केर्हे हैं विदेशी बॉय फ्रेंड

इलियाना डिक्रूज

इस लिस्ट में सबसे पहले  इलियाना डिक्रूज का ही नाम आएगा,  ‘बर्फी’, ‘रुस्तम’, ‘बादशाहो’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकीं इलियाना डिक्रूज भी एक विदेशी ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं. उनके ब्वॉयफ्रेंड का नाम एंड्रयूज़ नीबोन हैं. नीबोन ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर हैं,

बीच में खबरें यह भी थी कि इलियाना ने चोरी छिपे नीबोन से शादी कर ली है. मगर ऐसा नहीं हुआ, हालंकि दोनों ने अपने प्यारको  कभी छिपाया नही, वो खुल के मीडिया में सामने आते हैं.

श्रुति हासन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और कमल हसन की बेटी श्रुति हासन भी इन दिनों लंदन के एक्टर माइकल कॉर्सेल को डेट कर रही हैं,

हालांकि उन्होंने कभी भी ऑन कैमरा माइकल कॉर्सेल के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया

तापसी पन्नू

इन दिनों उभरती हुई एक्ट्रेस में सबसे ऊपर अगर किसी का नाम है तो वो तापसी पन्नू ही है, ‘पिंक’ ‘नाम शबाना’, ‘बेबी’ और ‘जुड़वा 2’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी  तापसी पन्नू भी एक विदेशी ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं,

तापसी के ब्वॉयफ्रेंड का नाम माथीस बोए और वह डेनमार्क से हैं. दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को छुपा के ही रखा है.

प्रीति जिंटा

प्रीति ने अपने इंग्लिश बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ अपने रिश्ते को छिपाकर रखा, बाद में सबको चोंकते हुए प्रीति ने  लॉस एंजिलिस में सिंपल सेरिमनी में 29 फरवरी 2016 को शादी भी कर ली थी.

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ की शादी लॉस एंजेलिस में कुछ रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुईआपको जानकार हैरानी होगी  कि जीन गुडइनफ प्रीति से 10 साल छोटे हैं।

कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी विदेशी ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर चुकीं है कंगना  ने लंबे समय तक हॉलीवुड डायरेक्टर निकोलस लेफर्टी को डेट किया. इस बात को उन्होंने मीडिया के सामने भी स्वीकारा.

साल 2012 में कंगना और निकोलस लेफर्टी का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद से कंगना ने कभी भी निकोलस लेफर्टी को लेकर कोई बात नहीं की.

 

Show More

Related Articles

Back to top button