Hindi

आपके पसंदीदा खिलाड़ियों नें कैसे मनाई अपनी होली देखें तस्वीरें और वीडियो

रंगो का त्यौहार होली को मनाने का हर किसी का अपना अलग ही अंदाज़ होता है होली एक ऐसा त्यौहार है जो शायद ही किसी को ना पसंद होगा इस दिन हर कोई अपने बीच के आपसी गिल शिकवे मिटाकर एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और एक दूसरे को गले लगा लेते हैं। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट और खेल जगत के सितारे अपनी होली कैसे मनाते हैं इस बात को जानने का हर किसी को बेसब्री के साथ इंतज़ार रहता है। तो आइए जानते हैं आपके पसंदीदा खिलाड़ियों नें कैसे मनाई अपनी होली देखें तस्वीरें

पत्नी आरती के प्यार के रंगों में नज़र आए वीरेंद्र सहवाग

https://www.instagram.com/p/Bf0EbORBfIj/?taken-by=virendersehwag

भारत के पूर्व बल्लेबाज़ और एंकर वीरेंद्र सहवाग नें अपनी पत्नी आरती के साथ खेली गई होली की खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर कीं हैं।

भुवनेश्वर कुमार भी पत्नी नुपूर के रंग में रंगे नज़र आए

https://www.instagram.com/p/Bf0T2oFgRPq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_test

भूवनेश्वर कुमार नें होली पर अपनी पत्नी नुपूर के साथ जमकर होली खेली और अपनी और नुपूर की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अपने फैंस को भी होली की शुभकामनाएं दीं।

धोनी बेटी जीवा के संग खेली होली

https://www.instagram.com/p/Bfz5IZCnaw7/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_test

धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ अपनी होली मनाई और ऐसे खास मौके पर जीवा की तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की।

नई शादीशुदा जोड़ी कुणाल पांड्या नें भी पत्नी पंखुड़ी के साथ खेली होली

https://www.instagram.com/p/Bf1Ii5QAfa4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_test

भारते के चहीते खिलाड़ी और हार्दिक पांड्या भाई कुणाल पांड्या हालही में पंखुड़ी के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं इस नए लव बर्ड्स नें भी जमकर एक साथ अपनी पहली होली मनाई।

कुणाल के भाई हार्दिक पांड्या नें भी भाभी पंखुड़ी के साथ खेली होली

https://www.instagram.com/p/Bf0CkZcl_Dn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_test

कुणाल नें हार्दिक और हार्दिक पांड्या की वाइफ के साथ वाली अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

https://www.instagram.com/p/Bf0BEwLhTcE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_test

भारत के धुआंधार बल्लेबाज़ शिखर धवन नें भी अपनी होली का वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया साथ ही फैंस को भी होली की मुबारक बाद दी।

ब्रेट ली

https://www.instagram.com/p/Bf0OzSPFMVt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_test

ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ब्रेट ली नें भी होली के खास मौके पर सभी फैंस को होली की बधाई दी।

Show More

Related Articles

Back to top button