Hindi

अपनी इंस्टा तस्वीरों पर बोलीं शर्लिन चोपड़ा कह दी इतनी बड़ी बात देखें

भारतीय एडल्ट फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा हमेशा ही अपनी तस्वीरों और अपनी बोल्डनेस को लेकर किसी ना किसी कांट्रोवर्सी का हिस्सा बनी रहीं हैं शर्लिन के सोशल मीडिया अकाउंट पर फोलोवर्स की संख्या भी लाखों में हैं आए दिन शर्लिन चोपड़ा अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन हालही में शर्लिन नें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई अपनी तस्वीरों को लेकर ऐसा बयान दिया है।

https://www.instagram.com/p/Bb1mX9NHtov/?hl=en&taken-by=sherlynchopra

शर्लिन चोपड़ा नें साल 2002 में आई फिल्म टाइम पास के साथ बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू किया था

https://www.instagram.com/p/BbswofRHgKC/?hl=en&taken-by=sherlynchopra

शर्लिन नें हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ ये बात शेयर की, कि कुछ लोग पेशे से आर्टिस्ट होते हैं और कुछ लोग खुद पर ही अपना आर्ट करते हैं और अपने आपको ही अपना आर्ट बना लेते हैं।

https://www.instagram.com/p/Bd4dgOIHm1q/?hl=en&taken-by=sherlynchopra

शर्लिन चोपड़ा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया यूज़र की ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BWKXHalg3Tl/?hl=en&taken-by=sherlynchopra

कामासूत्रा इन थ्रीडी को लेकर सेक्स सिंबल की छवी बनने वाली अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की ये फिल्म भले ही बनने से पहले ही कई सारे विवाद झेल चुकी है लेकिन शर्लिन नें इस विषय पर काम करने के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सोश मीडिया पर पोस्ट की थीं जिसके बाद से लगातार शर्लिन को लोगो नें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

https://www.instagram.com/p/BRYB9W0gAA4/?hl=en&taken-by=sherlynchopra

फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शर्लिन का फिल्म के निर्देशक रूपेल पाल के साथ भी झगड़ा हो गया और इस झगड़े को लेकर भी काफी लंबे समय तक शर्लिन मीडिया की सुर्खियों में रहीं।

https://www.instagram.com/p/BcULAODne9y/?hl=en&taken-by=sherlynchopra

शर्लिन की आगामी फिल्म कामासूत्रा इन थ्री डी की तस्वीरें 2012 में वायरल हुईं थीं जिसके बाद से लगातार शर्लिन सालों तक फिल्म से जुड़े विवादों के चलते लोगो की चर्चा में रहीं।

https://www.instagram.com/p/BcR6gjDn6KI/?hl=en&taken-by=sherlynchopra

आपको बता दें की इंस्टाग्राम पर शर्लिन के 4 लाख 48 हजार से भी ज्यादा फोलोवर्स हैं।

https://www.instagram.com/p/BbtMHQrnV-0/?hl=en&taken-by=sherlynchopra

शर्लिन एम टीवी के शो स्पिलट्स विला में भी नज़र आ चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button