Hindi

अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे के साथ सुनील लेकर आ रहे हैं ये नया शो

कई फिल्मों में काम कर चुके सुनिल ग्रोवर कितने बड़े कॉमेडियन यह सभी जानते हैं कपिल सुनिल विवाद के बाद सुनिल ग्रोवर नें अचानक से द कपिल शर्मा शो को अल्विदा कह दिया था जिसके कुछ समय बाद ही कपिल का शो भी बंद हो गया हालही में कपिल के नए फैमिली शो को लेकर खबरें आईं हैं कि कपिल का नया कॉमेडी शो फैमिली टाइम विथ कपिल जल्द ही स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है अंदाज़ा लगाया जा रहा था की कपिल के इस नए शो में सुनिल ग्रोवर उनके साथ एक बार फिर से नज़र आ सकते हैं लेकिन फैंस की उम्मीदों पर उस दौरान पानी फिर गया जब सुनिल ग्रोवर नें सोशल मीडिया पर यह बात कन्फर्म की कि उन्हें कपिल के शो का कोई कॉल नही आया इसके बाद कपिल और सुनिल दोनों के बीच  सोशल मीडिया पर खूब विवाद हुआ।

जिसके बाद दोनों नें यह बात साफ कर दी की दोनों अपने-अपने रास्ते अलग कर चुके हैं। सुनिल ग्रोवर नें सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी देते हुए बताया था की वो जल्द ही किसी नए के दस्तक देने आ रहे हैं। सुनिल ग्रोवर नें अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो नही दी लेकिन कुछ समय पहले ही यह बात साफ हो गई है की सुनिल ग्रोवर के साथ उनके इस नए शो में छोटे पर्दे की अंगूरी भाभी अका शिल्पा शिंदे भी नज़र आने वाली हैं।

द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद सुनिल कर रहे थे ये काम

कपिल और सुनिल विवाद के बाद बीते साल सुनील ग्रोवर कुछ शो के कुछ खास एपिसोड्स में नज़र आए। इतना ही नही सुनिल नें कई अलग-अलग राज्यों में जाकर कई लाइव शोज भी किए जिन्हें फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इसी बीच सुनिल का एक नया कॉमेडी म्यूजिक वीडियो ‘मेरे हसबैंड मुझको पियार नहीं करते’ भी सामने आया जिसे फैंस नें काफी पसंद किया।

 

शिल्पा शिंदे के साथ इस नए प्रोजेक्ट के साथ देंगे दस्तक

आपको बता दें कि सुनिल ग्रोवर और शिल्पा शिंदे को एक साथ एक नए प्रोजेक्ट में लाने वाली प्रोड्यूसर कपिल शर्मा शो को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं जी हां निर्माता प्रीति सिमोस अपनी बहन के नीति के साथ मिलकर शिल्पा और सुनिल को लेकर एक नया शो लेकर आ रहीं हैं। इसकी तस्वीरें कुछ समय पहले ही प्रीति सिमोस नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं।

एक साथ दिखेगी क्रिकेट और कॉमेडी

शिल्पा और सुनिल का यह नया शो आईपीएल की तर्ज पर आधारित होगा जिसमें सुनिल और शिल्पा दोनों एक साथ कॉमेंटेटर की भूमिका में नज़र आएंगे। गौरतलब है की आईपीएल अगले महीने से ही शुरू हो रहा है ऐसे में क्रिकेट की एक्स्ट्रा इंनिंग्स की थीम पर यह डिजिटल शो का कांसेप्ट लेकर आना अपने आप में बेहद खास बात है।

आपको बता दें की आईपीएल 11 का आगाज अगले महीने 7 अप्रैल 2018 से शुरू हो रहा है। क्रिकेट का यह टूर्नामेंट 27 मई 2018 तक चलेगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button