HindiNews & Gossip

सोनाक्षी भी करना चाहती है प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड में काम।

सोनाक्षी सिन्हा की पिछली फिल्म इत्तेफ़ाक़ में उनके काम की ना सिर्फ फैंस बल्कि डेट्रक्टर ने भी खूब तारीफ की।

उन्होंने अब तक काफी सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है। जिसमे से कुछ फिल्मों में उनका एक अलग ही रूप सामने आया। फिल्म ‘अकीरा’ में भी उन्होंने बहुत ही शानदार अभिनय किया था।

हाल ही में उनसे एक इंटरव्यू यह में सवाल पूछा गया की क्या वह आगे चल कर किसी वेबसेरीज़ में काम करना चाहेंगी या फिर वह खुद को डायरेक्टर या प्रोडूसर के रूप में देखती है।

इस सवाल पर सोनाक्षी का कहना है की “सेट पर डायरेक्टर की जॉब सबसे ज़्यादा मुश्किल होती है। उन्हें फिल्म से जुड़े बहुत सारे पहलु पर गौर करना पड़ता है। और में नहीं समझती की में उसके लिए इतनी काबिल हूँ। ना में झुक सकती हु और ना ही मुझमे सबर है।”

उन्होंने बताया “में जिन फिल्मों में विश्वास रखती हूँ, मैं उसे प्रोडूस करना चाहूंगी। मगर इसके लिए मेने अभी खुद को कोई टाइम की सीमा नहीं दी है। अगर ऐसा कुछ होना होगा तो अपने आप हो जाएगा। आज कल जो एक्ट्रेसेस प्रोडूसर है वह उन फिल्मों का सपोर्ट कर रही है जो उन्हें लगता है की बनाना चाहिए।”

“हर कोई आज कल डिजिटल स्पेस की तरफ ही ध्यान दे रहा है। और वह काफी महान बना रहे है। वेस्ट की टीवी सीरीज ही देख लीजिए, वह एक बड़े पैमाने पर बना रहे है जैसा की एक बड़ी फिल्म होती है। प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको कर रही है तो सैफ अली खान भी सेक्रेड गेम्स कर रहे है। अगर मुझे भी ऐसा ही कुछ ऑफर किया गया तो में उसे ज़रूर लुंगी” सोनाक्षी का कहना है।

इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा फिल्म हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स में काम करने के लिए बिलकुल तैयार है। इस से पहले ऑरिजिनल फिल्म में डायना पेंटी लीड रोल में नज़र आयी थी और वह इस फिल्म को भी जल्द ही ज्वाइन करने वाली है।

Show More

Related Articles

Back to top button